नया सबेरा नेटवर्क
अम्बरनाथ पश्चिम स्थित सर्योदय नगर कॉम्प्लेक्स तथा आस-पास के रहिवासियों ने बदलापुर के विधायक माननीय श्री किशन कथोरे साहब से अम्बरनाथ के डंपिंग ग्राऊंड की शिकायत की।
सर्योदय कॉम्प्लेक्स के निवासी कवि,साहित्यकार
रामकेश एम. यादव ने माननीय विधायक जी से डंपिंग से उठनेवाली बदबूदार हवा का जिक्र करते हुए ये कहा कि इससे यहाँ के निवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। लोग साँस से जुड़ी तमाम बीमारियों से ग्रस्त हो जायेंगे और जीवनभर की कमाई से ख़रीदे ऐसे घर उनके बस सपने बनकर रह जायेंगे। आबादी के आसपास इस तरह के डंपिंग ग्राऊंड से मलेरिया-मच्छर और डेंगू आदि के प्रकोप में भी भारी इजाफा होता है। जन-धन की भारी क्षति होती है। माननीय विधायक जी ने आने वाले समय में इस डंपिंग ग्राऊंड को यहाँ से हटाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान विश्रान्ति सोसायटी के मालिक श्री प्रभुदास, जगन्नाथ यादव सर ,जय बहादुर यादव सर, बी. एल. यादव, सूर्यलाल यादव सर,ओमप्रकाश यादव, जयराम यादव देवेंद्र यादव सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3FRRYT6
from NayaSabera.com
0 Comments