नवरात्रि के अवसर पर ऊंचडीह में मुफ्त आरोग्य शिविर संपन्न | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर।  नवरात्रि के शुभ अवसर पर जनपद जौनपुर के ऊंचडीह गांव में मुफ्त आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के आयोजक ऊंचडीह ग्राम के निवासी भुलेश्वर तीर्थयराज मिश्र ने बताया कि कोरोनकाल में अन्य बीमारियां जैसे बीपी, शुगर, हड्डियों इत्यादि का जांच नही हो पा रहा था। इसी कारण ऊंचडीह और आसपास के ग्रामवासियों के लिए मुफ्त आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया था ताकि सामान्य जन इसका लाभ ले सके। मिश्र ने बताया कि सुप्रसिद्ध डॉक्टर हितेश शुक्ल के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 250 से अधिक लोगो ने लाभ लिया। शिविर में जांच के अलावा लोगो को मुफ्त में दवाइयों का भी वितरण किया गया। शिविर में घनश्याम तिवारी, दिनेश मिश्रा, नंदलाल यादव, प्रियांशु मिश्र, समाजसेविका आशा मिश्र, ममता अमित तिवारी, पूजा मिश्रा का विशेष योगदान रहा।

*डा.सोनेलाल के महाप्रयाण दिवस पर आगामी 17अक्टूबर को भवानीगंज दशहरा मेला मैदान में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन, अपना दल कमेरावादी के नेता विनय सिंह झगडू ने छेत्रीय जनता से की है अपील अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनाये*

*23वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धान्जलि सभा # कबड्डी प्रतियोगिता # निःशुल्क चिकित्सा शिविर # स्मृति शेष अर्जुन सिंह यादव, पूर्व विधायक/पूर्व सांसद # दिनांक : 15 अक्टूबर 2021, शुक्रवार | स्थान : सर्व हितैषी इंटर कॉलेज मसीदा, जौनपुर # स्वागताकांक्षी : अमित यादव, 367 मल्हनी विधानसभा, जौनपुर*



*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल की ग्रैण्ड ओपनिंग 15 अक्टूबर 2021 को # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565*
Ad




from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lKmwhx


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments