नया सबेरा नेटवर्क
रावण के पुतले का हुआ दहन,लगा मेला
जौनपुर। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश इलाकों में विजय दशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही रावण के पुतले का दहन हुआ। यह असत्य पर सत्य की विजय का पर्व वियज दशमी लोगों ने धूमधाम से मनाया। शाहगंज संवाददाता के अनुसार शुक्रवार को स्थानीय नगर के रामलीला मैदान में असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजयादशमी का मेला परंपरानुसार मनाया गया। पूर्वांचल के इस प्रसिद्ध मेले में 75 फुट के पुतले का दहन किया गया। मेले में सुबह से ही दुकाने लगनी शुरू हो गई। दोपहर के बाद श्रद्धालु - दशर््ानार्थी मेला स्थल पर पहुंचने लगे।ट्रैक्टर, ट्रक व अन्य वाहनों पर सवार होकर महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे और युवा मेला स्थल पर पहुंचे। वहां पर बने चबूतरे पर श्री राम और रावण के युद्ध के दृश्य का मंचन किया गया।मंचन को देखकर उपस्थित जनसमूह रोमांचित हो उठा। शाम को श्री राम के बाण से रावण का वध किया गया और इसके उपरांत मेला स्थल में लगाए गए रावण के 75 फुट के पुतले का दहन करके विजयादशमी के पर्व का समापन हुआ। मीरगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र सहित आस पास के इलाकों में रावण वध का दिन, बुराइयों को मारकर अच्छाइयों के प्रतीक मर्यादा पुरु षोत्तम श्री राम के आदशर््ाों को आत्मसात करने का दिन विजयादशमी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुक्रवार के दिन सुबह से ही क्षेत्र के मीरगंज, गोधना , बंधवा, जंघई, बसेरवां , कसेरवा, उसरापुर, बडेया , कछोटा , जरौना , सहित अन्य जगहों पर नवरात्रि में स्थापित माता भगवती की प्रतिमा को विसर्जित कर दिया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lMeogs
from NayaSabera.com
0 Comments