नया सबेरा नेटवर्क
मां के जयकारे के साथ स्थापित हुई मां दुर्गा की प्रतिमा
आद्याशक्ति दक्षिणा काली की प्रतिमा का हुआ श्रृंगार
जौनपुर। नवरात्र की सप्तमी को मैहर देवी, मां शीतला चौकिया धाम तथा नगर में पंडालांे में स्थापित मां दुर्गा की मूर्तियों की दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। भक्तों के जयकारे से नगर का माहौल भक्तिमय हो गया है। उधर शहर के दक्षिणी छोर पर सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग के निकट स्थापित मंदिर में श्री मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली की विशाल प्रतिमा अत्यन्त मनोहारी है। पूर्वान्चल में ऐसे आकर्षक भव्य कालिका धाम मंदिर की महिमा अत्यन्त निराली है। यहां माँ का दशर््ान पूजन एवं श्रद्धा समर्पण करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। मंगलवार सुबह मां दक्षिणा काली का भव्य श्रृंगार कर पूजन अर्चन आरती करके पट खोल दिया गया। इसके बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण हुआ। सुबह से लेकर देर रात्रि तक मां काली का दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। मां के जयकारे व घंटे घडि़याल की ध्वनि से पूरा वातावरण जागृत हो गया। इस अवसर पर दलसिंगार वि·ाकर्मा, रामपाल वि·ाकर्मा, एसपी सिंह जाम, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, पप्पू सिंह, अमित निगम, संतोष चतुर्वेदी, मनीष सोनकर, विक्रम गुप्त,उपेन्द्र सिंह,सर्वेश सिंह,भानु मौर्या, विपिन सिंह, व वंदेश सिंह आदि उपस्थित रहे। शाहगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के ताखा पश्चिम चिरैया मोड़ बाजार में श्री दुर्गा पूजा समिति युवा सेवा दल द्वारा पंडाल सजाया गया है। इस पंडाल की छटा प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मंगलवार शाम इस पंडाल की सजावट देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। पंडाल के ईद गिर्द फूल-माला व प्रसाद के अलावा खिलौने, गुब्बारे, बांसुरी, मूंगफली आदि की दुकानें लगी रहीं। श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष दशरथ गौड़ ने बताया कि पंडाल सजाकर दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। पूजा पंडालों की छटा देखने के लिए महिला, पुरु ष व बच्चे शाम होते ही घर से निकलकर दुर्गा मां का दशर््ान प्राप्त कर आशीर्वाद ले रहे हैं। इस मौके पर सभाजीत यादव, विकास, यादव राजकमल यादव, सचिन अग्रहरि, अभिलाष सिंह, विकास पटेल, सुनील यादव, राजकुमार प्रजापति, राजीव प्रजापति, छोटू सिंह, राहुल सिंह, संत सिंह, सुरेश प्रजापति महेंद्र प्रजापति आदि भक्तगण मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ADTd4i
from NayaSabera.com
Comments
Post a Comment