नया सबेरा नेटवर्क
सकरारा,जौनपुर। आदर्श रामलीला समिति कुरनी समाधगंज में चल रहे छठवें दिन रामलीला कार्यक्रम में सीता हरण से लेकर लंका दहन तक का मंचन किया गया इसमें सुग्रीव बाली संवाद मेघनाथ हनुमान संवाद तथा हनुमान रावण संवाद तथा हनुमान के द्वारा जैसे ही लंका जलाई गई पंडाल में श्री राम के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। राम का अभिनय राहुल अग्रहरी तथा लक्ष्मण का अभिनय शिवम पांडे सुग्रीव का अभिनय सुधीर सिंह बालि का अभिनय छेदी अग्रहरी तथा हनुमान का अभिनय सुनील जयसवाल तथा मेघनाथ का विवेक सिंह द्वारा किया गया। आदशर््ा रामलीला समिति के प्रबंधक राजन सिंह ने भक्तों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ZioMUN
from NayaSabera.com
0 Comments