नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। पिलकिछा रोड स्थित चंद्रा पैराडाइज इंटर कालेज में रविवार को अखिल भारतीय ब्रााह्मण महा सभा की एक बैठक जिलाध्यक्ष अतुल दूबे की अध्यक्षता में हुई। जिसमें ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। यहाँ पूर्व मे ही ब्लाक इकाई अध्यक्ष के पद पर अनिल पांडेय का चयन हो चुका था। इनकी सहमति पर जिलाध्यक्ष ने डा. कमलेश पाण्डेय व विवेक पाण्डेय को उपाध्यक्ष, बेचन पांडेय और आलोक दूबे को महासचिव, शिवशंकर दुबे और विनय पाण्डेय को संगठन मंत्री, चंद्रभान मिश्रा, रमापति मिश्र और भानुप्रताप चतुर्वेदी को संरक्षक तथा राजेश पांडेय को प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी दी गई। श्री दूबे ने कहा कि आपसी अनेकता के चलते ब्रााह्मण समाज शोषित हो रहा है। शासन प्रशासन की नजर में भी हमे उच्च जाति मानकर सबल समझा जा रहा है। जिसका परिणाम है आज ब्रााह्मण समाज आर्थिक रूप से निरंतर नीचे गिरता चला जा रहा है। इनकी आवाज उठाने वाला कोई मजबूत संगठन नहीं था। लेकिन अब यह ब्रााह्मण महासभा हर बृद्ध और बीमार की लाठी तो हर गरीब और लाचार का बंधु बनकर उनके उत्थान के लिए यहां से दिल्ली तक जंग लड़ेगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शरद मिश्रा, सचिव जगदीश उपाध्याय, महेश मिश्र, अरविंद मिश्र, वेद प्रकाश दूबे, लक्ष्मीकांत मिश्र, दिनेश पाठक, अनिल तिवारी आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Gf3BDD
from NayaSabera.com
0 Comments