नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित एक होटल में जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी क्षेत्र अश्विनी पटेल रहे, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह और क्षेत्रीय महामंत्री सुभाष कुशवाहा रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की। अ·िानी पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 70 सालों तक पिछड़ा वर्ग समाज को अपना वोट बैंक बना कर उपेक्षित रखा, पिछड़ा वर्ग समाज को संरक्षण और अधिकार देने का काम किसी ने किया है तो वह भाजपा ने किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने केंद्रीय मंत्रिमंडल में पिछड़ा वर्ग से 27 लोगों को मंत्री बनाकर पिछड़े समाज का प्रतिनिधित्व व मान बढ़ाया है। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि जिले में पिछड़ा वर्ग मोर्चा की शानदार टीम बनी है। यह टीम जब मंडलों और बूथों में गठित होकर सामने आएगी तो जिले की भाजपा को मजबूती मिलेगी तथा इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। संचालन जिला उपाध्यक्ष सर्वेश चौरसिया ने किया। इस मौके पर जिला महामंत्री सुनील तिवारी, धनन्जय सिंह, पिछड़ा मोर्चा के मीडिया सह प्रभारी संजय मौर्या, जिला प्रभारी मीना पटेल, गीता बिन्द, देवेंद्र यादव, प्रमोद प्रजापति, संजीव गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष उषा मौर्या, समर बहादुर पटेल, भोले राजभर, अजीत सोनी, जिला मंत्री मुखई विंद, विमल भोजवाल, दुर्गा मौर्य, कोषाध्यक्ष अवनींद्र यादव, दीपक बिन्द, अरविंद चौहान संजय गिरी, धर्मेंद्र निषाद, सत्येंद्र चौहान, आशीष जायसवाल, सुरेश चौहान, किशन बिन्द, प्रमोद गुप्ता, रेनू मोदनवाल व समस्त मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3FDWtAo
from NayaSabera.com
0 Comments