नया सबेरा नेटवर्क
वस्तुओं को खरीदते समय गुणवत्ता प्रमाणन, स्वास्थ्य जोखिम को न्यूनतम करने, भारतीय मानक ब्यूरो और उसके मानकों को जानना आम ज़नता के लिए ज़रूरी- एड किशन भावनानी
गोंदिया-भारत एक गांव व ग्रामीण प्रधान देश है।साक्षरता अनुपात कम है। मेरा मानना है अधिकतम आम जनता को भारत मानक ब्यूरो, मानकों और उससे जुड़ी प्राथमिक स्तर की जानकारी तो क्या, शायद ही उन्होंने यह नाम भी नहीं सुने होंगे,जो हमारे मानवीय जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। जिसके बारे में जीवन में हर व्यक्ति को जानना ज़रूरी है। इसलिए मैंने आज यह विषय चुना है।..साथियों मानवीय जीवन के लिए मानव को अनेक वस्तुओं का उपयोग, उपभोग, प्रक्रिया इत्यादि करना होता है जिसके लिए प्राथमिक स्तर की बुनियादी चीजों,रोटी कपड़ा और मकान जीवन यापन के लिए ज़रूरी है,इसके बिना मानव जीवन यापन अधूरा है। फिर दूसरे स्तर की श्रेणियों में अनेक चीजें और क्षेत्र आते हैं जिसका उपयोग और उपभोग मानव अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार करता है।..साथियों हमारे बुजुर्गों ने जैसे बताया कि वह भी एक समय था जब प्राथमिक या द्वितीय स्तर के ज़रूरतों की जो चीजें थी सभी सशक्त, पौष्टिक,ओरिजिनल, ताकत वर्धक, लॉन्ग लाइफ धारी, इत्यादि अनेक शब्दों से हम उनकी महिमामंडित कर सकते हैं।यदि हम आज के युग में इन्हीं वस्तुओं की तुलना बुजुर्गों द्वारा बताई गई वस्तुओं के गुणों से करेंगे तो हम जरूर आश्चर्यचकित होंगे।साथियों समय चक्र के साथ खाद्य पदार्थ वस्तुओं से लेकर सामान्य उच्च और उच्चतम स्तर पर उपयोग, उपभोग वाली वस्तुओं की गुणवत्ता पर स्वाभाविक रूप से भारी अंतर आया है। मेरा मानना है कि इसी स्थिति ने वस्तुओं और सेवाओं में मानक स्थापित करने की सोच को जन्म दिया और मानव बुद्धि का तो स्वभाव ही है जड़ तक पहुंचना और फ़िर भारतीय मानक ब्यूरो की स्थापना हुई।...साथियों बात अगर हम भारतीय मानक ब्यूरो की करें तो यह वस्तुओं और सेवाओं में गुणवत्ता का मानक तय करता है और भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम,2016 को दिनांक 12 अक्तूबर, 2017 को लगू किया। नये भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम की मुख्य विशेषताएं है,14अक्टूबर को विश्व मानव दिवस मनाया जाता है...साथियों बात अगर हम विश्व मानव दिवस की करें तो विश्व मानक दिवस: भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा, विश्व भर के उन हजारों, विशेषज्ञों जिन्होंने स्वैच्छिक तकनीकी समझौते विकसित किए जो कि अंतर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय मानकों के रूप में प्रकाशित हुए हैं, इसके सामूहिक प्रयासों को सम्मान देने के लिए दिनांक 14 अक्तूबर को विश्व मानक दिवस मनाया गया।...साथियों बात अगर हम बीआईएस के कार्यक्षेत्र की करें तो. यह विभिन्न क्षेत्रों के लिए राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप भारतीय मानक तैयार करता है जिन्हें 14 विभागों जैसे रसायन, खाद्य और कृषि, सिविल इलेक्टो-टेक्निकल, इलेक्टानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, प्रबंधन एवं प्रणाली, धातुकर्म इंजीनियंरिंग, पेट्रोलियम कोयला एवं संबंधित उत्पादों, चिकित्सा उपकरण औरअस्पताल योजना, वस्त्र,परिवहन इंजीनियरिंग उत्पादन एवं जेनरल इंजीनियरिंग और जल संसाधन के तहत वर्गीकृत किया गया है। इन विभागों के लिए चौदह प्रभाग परिषद व्याप्त है।ये मानक अर्थव्यवस्था के महतवपूर्ण क्षेत्रों को कवर करती है और अपनी वस्तु और सेवाओं की गुणवत्ता को अपग्रेड करने में उद्योग की मदद करता है।...साथियों बात अगर हम बीआईएस के उपभोक्ताओं के उपयोगी होने की करें तो,बीआईएस मानकीकरण और अनुरूपता मूल्यांकन की अपनी मुख्य गतिविधियों के माध्यम से सुरक्षित, टिकाऊ और गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों को प्रदान करके, उपभोक्ताओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी खतरों को कम करके पर्यावरण का संरक्षण करके, निर्यात और आयात को बढ़ावा देकर किस्मों पर अधिक मुनाफोखोरी को नियंत्रित करके इत्यादि द्वारा राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को लाभान्वित किया जा रहा है। भारतीय मानक ब्यूरो की मानकीकरण और प्रमाणन योजना उपभोक्ताओं और उद्योग को लाभ पहुँचाने के अलावा, विशेष रूप से उत्पाद सुरक्षा, उपभोक्ता संरक्षण खाद्य सुरक्षा सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण भवन और निर्माण आदि जैसे क्षेत्रों में विभिन्न सरकारी नीतियों का समर्थन करती है।....साथियों बात अगर हम बीआईएस के उद्देश्यों की करें तो इसका उद्देश्य मानकीकरण चिहांकन और उत्पादों का गुणवत्ता प्रमाणन की गतिविधियों का सामंजस्य पूर्ण विकास।एक तरफ उद्योग का विकास और वृद्धि के लिए मानकीकरण और गुणवत्ता नियंत्रण पर जोर देना और दूसरी तरफ उपभोक्ताओं के जरूरतों को पूरा करना।...साथियों बात अगर हम बीआईएस के वस्तुओं सेवाओं में उपयोगिता की करें तो,मानकों के शैक्षणिक उपयोग संबंधी कार्यक्रम कर युवा विद्यार्थियों को मानकीकरण की अवधारणा और उसके लाभों का ज्ञान देने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विद्यालय,महाविद्यालय इत्यादि के विद्यार्थियों और संकाय के लिए मानकों के शैक्षणिक उपयोग (ई.यू.एस.) संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।उद्योग जागरूकता कार्यक्रम में उद्योगों के बीच मानकीकरण उत्पाद प्रमाणन प्रबंधन प्रणालियां प्रमाणन की अवधारण और भारतीय मानक ब्यूरो की अन्य गतिविधियों का प्रसार करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा उद्योग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गये।...साथियों भारत अगर हम विश्व मानव दिवस 14 अक्टूबर 2021 को भारत में मनाने की करें तो पीआईबी के अनुसार,विश्व मानक दिवस के अवसर पर, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने 14 अक्टूबर 2021 को यहां नई दिल्ली में अपने मुख्यालय में सतत विकास लक्ष्यों के लिए बेहतर विश्व मानकों के लिए साझा दृष्टिकोण के विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री ने अपने संबोधन के में मानकीकरण के माध्यम से पर्यावरणीय स्थिरता के महत्त्व पर जोर दिया।उन्होंने भारत में एमएसएमई क्षेत्र के महत्त्व और मानकों केकार्यान्वयन से राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच की सुविधा मिलने पर जोर दिया।उन्होंने विविध प्रौद्योगिकियों केएकीकरण और भविष्य के स्मार्ट शहरों को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक नवाचारों की अंतःक्रियाशील ता पर जोर दिया।उपभोक्ता मामले विभाग की अपर सचिव नेउल्लेख किया कि ये मानक,अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की नींव तैयार करते हैं और सतत विकास के लिएवैश्विक साझेदारी के कार्यान्वयन और पुनरोद्धार के साधनों को मजबूत करने में महत्त्वपूर्ण भूमिकानिभाते हैं। उन्होंने कहा कि सतत विकास के लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त करने और हमारी दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने में बीआईएस की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।
संकलनकर्ता- कर विशेषज्ञ एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vdyTFU
from NayaSabera.com
0 Comments