सखी वेलफेयर ने किया 101 बच्चियों का कन्या पूजन | #NayaSaberaNetwork

सखी वेलफेयर ने किया 101 बच्चियों का कन्या पूजन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मिशन शक्ति के तहत कंपोजिट विद्यालय में हुआ कार्यक्रम
नौ देवियां बनी छात्राएं
जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने शारदीय नवरात्र महाष्टमी के अवसर पर मिशन शक्ति के तहत इब्रााहिमाबाद, सिकरारा स्थित सरकारी कंपोजिट विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाली 101 बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए जन कल्याण हेतु कन्या पूजन किया। वस्तुत: देवी स्वरूपा कन्या, शक्ति का प्रतीक होती हैं तथा मान्यता के अनुसार नवरात्रि में कन्या पूजन से समाज में सुख, समृद्धि, शांति, प्रगति एवं ऐ·ार्य की प्राप्ति होती है। अत:सखी वेलफेयर फाउंडेशन  ने नई सोच नई मुहिम उड़ान के तहत किसी प्राथमिक स्कूल की कन्याओं का कन्या पूजन करने की शुरु आत की। जिसके अंतर्गत सभी कन्याओं को पूजन करने के उपरांत उन्हें डिक्शनरी, फल, मिष्ठान, बिस्किट, सौंदर्य प्रसाधन आदि भेंट स्वरूप प्रदान किया। टीम ने बच्चियों को किसी भी दशा में शिक्षा ग्रहण करते रहने के लिए प्रेरित किया तथा इस अवसर पर सखी अर्चना सिंह और शिल्पी जायसवाल ने बच्चियों को डिक्शनरी का महत्व समझाते हुए उसे प्रयोग में लाने की विधि के बारे में विस्तार से समझाया। कंपोजिट विद्यालय की शिक्षिका दीपमाला जायसवाल ने सखी वेलफेयर फाउंडेशन की इस मुहिम की प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, पिंकी जायसवाल, सुजाता जायसवाल, शीला राय, सुहानी, खुशबू जायसवाल, रीना सिंह, अनुराधा मिश्रा, निन्दनी मौर्या, चंद्रा यादव, माधुरी जायसवाल, फौजदार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय गरियांव में नवरात्र के अष्टमी के दिन छात्राओं ने अस्त्र-शस्त्र से सुसज्जित नौ देवियों का रूप लेकर अत्याचारी दुराचारी अहंकारी चंड मुंड महिषासुर का दमन करते हुए अधर्म पर धर्म की विजय की झांकी निकाली और सन्देश दिया कि जो भी नारी का अपमान करेगा उसका यही हश्र होगा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अपने सभी बालक छात्रों के साथ सभी छात्राओं का पुष्प अक्षत की वर्षा कर हल्दी कुमकुम का तिलक लगाकर धूप दीप की आरती उतारी गयी और प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्र, आलोक शुक्ल आशीष चौरसिया, प्रवीण श्रीवास्तव, अजीत सिंह चौहान, सुदेश पटेल, अरविन्द तिवारी, चम्पा देवी मौर्य, शीतला प्रसाद, अनारा देवी, वीरेन्द्र गुप्ता , वन्दना मौर्य सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे।


*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad



*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं: एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lDwukJ


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments