- तत्कालीन थानाध्यक्ष,एसओजी प्रभारी सहित नौ पुलिस कर्मी चल रहे हैं फरार
- 11 फरवरी 2021 को पुलिस हिरासत में बख्शा थाने में हुई थी युवक की मौत
जौनपुर। सीजेएम कोर्ट ने मंगलवार को बक्शा थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत नौ पुलिस कर्मियों के खिलाफ वारंट जारी किया है। सभी पुलिसकर्मी घटना के बाद निलंबित हो गये थे और फरार चल रहे है। सीजेएम ने आदेश बीते 11 फरवरी को बक्शा पुलिस की कस्टडी में हुई पुजारी यादव के मौत के मामले में दी है। इस केस की विवेचना कर रहे सीओ बदलापुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया कि कई स्थानों पर दबिश देने के बाद आरोपी पुलिस कर्मियों का पता नही चल रहा है। जिसके कारण विवेचना प्रभावित हो रही है। आरोपित बनाए गए तत्कालीन थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी पर्व कुमार सिंह, कांस्टेबल कमल बिहारी बिंद, जितेंद्र सिंह, राजकुमार वर्मा, ·ोत प्रकाश सिंह, राजन सिंह, जयशील प्रसाद तिवारी, अंगद प्रसाद चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाए। इस पर कोर्ट ने सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
बक्शा थाना क्षेत्र के चक मिर्जापुर निवासी अजय कुमार यादव ने सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया कि 11 फरवरी 2021 को दिन में एसओजी टीम व थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह फोर्स के साथ मेरे घर पर आए और मेरे भाई कृष्ण कुमार यादव उर्फ पुजारी को पकड़कर थाने ले गए। मेरे भाई के विरु द्ध कोई आपराधिक मुकदमा किसी थाने में दर्ज नहीं था। पुलिस कर्मी भाई को फर्जी मुकदमे में फंसाने की नीयत से थाने पर बैठाए थे। रात आठ बजे थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह व करीब दस की संख्या में पुलिसकर्मी वादी के घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर साठ हजार रु पये व सामान उठा ले गए। मना करने पर महिलाओं को गालियां दी। इस मामले ने तूल पकड़ा और विधानसभा में भी इसकी गूंज सुनाई पड़ी। यही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खुद पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे थे और पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई करने की मांग किया था।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3DXwXoX
from NayaSabera.com
0 Comments