नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लखनऊ में पार्टी के प्रति निष्ठा दिखाये जाने पर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए पप्पू माली लगातार कार्य कर रहे हैं और अपनी रणनीति के चलते लोगों को जोड़ने में जुटे हैं उससे ये बात साबित हो रही है कि स्व.सोनेलाल पटेल के सपनों को हम सब पूरा करके ही दम लेगें। इस मौके पर पप्पू माली ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल व अन्य नेताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना दल एस सरकार बनाने में अहम भूमिका निभायेगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3h8Eure
from NayaSabera.com
0 Comments