नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। जेसी सप्ताह के चौथे दिन जेसीआई शक्ति द्वारा सदरूद्दीनपुर गाँव में कबड्डी, खो-खो, 100 मीटर, 200 मीटर रेस, बिस्किट रेस, जलेबी रेस आदि खेल प्रतियोगितायें आयोजित की गई। अध्यक्ष अनुपमा अग्रहरि ने बताया कि अच्छा स्वास्थ्य, अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं। इन दोनों की प्राप्ति के लिये जीवन में खिलाड़ी की भावना से खेल खेलना अत्यन्त आवश्यक है। नन्हे-मुन्ने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करने के लिये इस तरह का आयोजन करना आज समय की जरूरत है। जेसी वीक चेयरपर्सन पूनम जायसवाल ने पूर्व अध्यक्ष गीता मुन्नी जायसवाल के साथ विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम संयोजिका श्रद्धा सोनी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संगीता अग्रहरि, ज्योति मिश्रा, विवेक गुप्ता, घनश्याम, शाकिब आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3A7oygj
from NayaSabera.com
0 Comments