नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा जेसी सप्ताह के तीसरे दिन चार महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया। जूनियर जेसी विंग के जेसी सप्ताह चेयरमैन अश्विनी यादव ने बताया कि जेसी सप्ताह हर वर्ष 09 से 15 सितंबर के बीच मनाया जाता है। सप्ताह के तीसरे दिन जेसीआई इंडिया से समाज में उल्लेखनीय कार्य कर रही सफल महिला उद्यमियों को सम्मानित करने के दिशा निर्देश मिले थे। इसके तहत शनिवार को स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं समाजसेवी डा. रुचि मिश्रा, ब्यूटिशियन पूनम जायसवाल, ब्यूटिशियन पूजा अग्रहरि एवं शिक्षक अनीता जायसवाल को सम्मानित किया गया। जेजे चेयरमैन हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जेसीरेट चेयरपर्सन अमृता जायसवाल के हाथों चारों उद्यमियों को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया गया। जेसीरेट चेयरपर्सन ने कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव के लिये महिला उद्यमियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। ऐसे में जेजे विंग का यह प्रयास प्रेरक और सराहनीय है।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hpjHQp
from NayaSabera.com
0 Comments