नया सबेरा नेटवर्क
कानपुर । कानपुर में डेंगू का कहर लगातार जारी है। कोरोना के बाद डेंगू का डंक लोगों की जान ले रहा है। डेंगू ने एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रख दी है। कानपुर का कुरसौली गांव रहस्मयी बुखार की चपेट में है। बीते मंगलवार को कुरसौली गांव में विचित्र बुखार से दो लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही अरौल गांव में भी एक वृद्ध ने दम तोड़ दिया। कुरसौली गांव में बुखार की चपेट में आकर 10 ग्रामीण अपनी जान गवां चुके हैं। गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण ले रहे हैं।
कानपुर के कुरसौली गांव में बुखार से 10 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जिसमें से 09 महिलाएं हैं। कुरसौली गांव के एक दर्जन लोगों का गंभीर हालत में शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। गांव में रहने वाले भुल्लू तिवारी की पत्नी क्षमा की चार दिन पहले मौत हो गई थी। इसके बाद भुल्लू की मां निर्मला तिवारी (55) को भी बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया और इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। इसके साथ ही आठ साल की वैभवी की मौत हो गई। वहीं, अरौल गांव में रहने वाले शांति कुमार (65) ने भी दम तोड़ दिया।
कुरसौली गांव किस रहस्मयी बीमारी की चपेट में है। स्वास्थ्य विभाग बताने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों को बुखार आने के बाद नाक और पेशाब से रक्तस्त्राव होता है। इसके बाद हालत बिगड़ जाती है। स्वास्थ्य विभाग की जांच डेंगू, कोरोना और मलेरिया के आसपास चल रही है। स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल दिल्ली और लखनऊ जांच के लिए नहीं भेजे हैं।
कुरसौली गांव में रहस्मयी बुखार से 10 ग्रामीणों की मौत हो चुकी हैं। गांव में विचित्र बुखार की वजह से लोग दहशत में हैं। दर्जनों परिवारों परिवार घरों पर ताला लगाकर अपने रिश्तेदारों के यहां शरण ले रहे हैं। इसके साथ ही कुछ लोगों ने गांव छोड़कर किराये पर कमरा लेकर रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए गांव छोड़कर जा रहे हैं।
कानपुर सीमएओ नेपाल सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कुरसौली पर नजर बनाए हुए है। इसके साथ मेडिकल कॉलेज के प्रयार्च से बात कर लैप्टोस्पायरोसिस, टाइफस की जांच की कराए जाएगी। वहीं, नोडल अधिकारी अनिल गर्ग कुरसौली गांव का निरीक्षण कर चुके हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kciygQ
from NayaSabera.com
0 Comments