नया सबेरा नेटवर्क
सम्मानजनक मानदेय दिलाने के लिए संगठन दृढ़ संकल्पित
चुनाव निकट आते ही हवा हवाई घोषणाओं की लग जाती है झड़ी
जौनपुर। जैसे ही कोई चुनाव निकट आता है,प्रदेश सरकार और उसके नुमाइंदे लाखों वित्तविहीन शिक्षकों को केवल वोट बैंक समझते हुए, हवा-हवाई घोषणाओं की झड़ी लगा देते हैं। उक्त बातें कहते हुए उ. मा.शि. संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कही। श्री सिंह ने कहा कि पिछले दिनों सरकार द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों को चेक/बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किए जाने सम्बन्धी जारी किए गए आदेश की कड़ी आलोचना करते हुए इसे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शिगूफा बताया है। रमेश सिंह ने यह भी कहा कि जब सरकार द्वारा कोई सेवा नियमावली बनायी ही नहीं गयी और सेवा दशा बनाते हुए शिक्षकों को चिन्हित ही नहीं किया गया तो फिर भुगतान किसे करने का आदेश निर्गत किया गया है? पिछले कोरोना संकट के दौरान एक भी रूपये की मदद नहीं करने वाली सरकार वित्तविहीन शिक्षक साथियों के साथ केवल मजाक कर रही है और अफसोस की बात यह है कि पिछले विधान परिषद चुनाव में इन्हीं वित्तविहीन शिक्षकों के वोटों से चुनाव जीते सभी शिक्षक विधायकों के मुँह पर ताला लगा हुआ है। शिक्षक विधायकों की कोई लाचारी या मजबूरी हो सकती है कि वे आवाज न उठाएं लेकिन उ.प्र.मा.शि.संघ (सेवारत) सरकार के इस जुमलेबाजी का विरोध करते हुए वित्तविहीन शिक्षक साथियों के लिए सेवा नियमावली बनाते हुए, उन्हें सम्मानजनक मानदेय दिलाने की लड़ाई लड़ने के लिए कृतसंकल्पित है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ltJHLv
from NayaSabera.com
0 Comments