नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बंधवा बाजार के पश्चिम से होकर गुजरने वाली बसुही नदी पर बना पुल जाम होने के चलते दर्जनों गांवों में पानी से बाढ़ की स्थिति बन गयी। सूचना पर उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश कुमार वर्मा व बीडीओ राजन राय टीम के साथ मौके पर पहुंच पुलिया में फंसे कचरे को साफ कराया। जंघई मछलीशहर मार्ग पर स्थित बंधवा के उत्तर तरफ वसुहि नदी पर बना पुल कचरे से बंद हो गया। जिससे पानी धीरे धीरे निकलने लगा। जिसके चलते नदी के किनारे बसे गांव बामी, कठार,भटेवरा, महापुर, नरसिंहपुर, भुसौला, ऊंचडीह, टिकरा सहित सहनी गांवों में बरसात का पानी से बाढ़ की स्थिति बन गयी। मंडल महामंत्री भाजपा महेश कुमार तिवारी व शैलेश गिरी ने उपजिलाधिकारी मछलीशहर को समस्या से अवगत कराया। जिसे गंभीरता से लेते हुए तहसील प्रशासन मौके पर पहुंच पुलिया में फंसा कचरा को साफ कराया। जिससे पानी की निकासी तीव्र गति से होने लगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ulz0Pu
from NayaSabera.com
0 Comments