नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार 11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जा रही है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु एवं व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मोबाइल वैन को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मदन पाल सिंह द्वारा जनपद न्यायालय परिसर में हरी झण्डी दिखाकर जनपद के विभिन्न तहसीलों के लिये रवाना किया गया। इस मोबाइल वैन द्वारा तहसील सदर एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनता को जागरूक किया जायेगा। 4 सितम्बर को यह मोबाइल वैन रूट मैप के अनुसार जनपद के तहसील क्षेत्रों एवं अलग-अलग विभिन्न क्षेत्रों में जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार करेगा। वाहन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी पम्पलेट सहित विधिक साक्षरता सम्बन्धित बुकलेट सामग्रियां वितरित की जायेगी। इस मौके पर प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश अरविन्द्र श्रीवास्तव, अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत रमेश दूबे, अपर जनपद न्यायाधीश अंजनी सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिवानी रावत सहित अन्य समस्त न्यायिक अधिकारीगण, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zRLpww
from NayaSabera.com
0 Comments