नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी द्वारा वर्तमान में चल रही डेंगू सहित अन्य तरह के संक्रामक बीमारियों के दवाओं के उपलब्धता सन्दर्भ में मांगे गये जानकारी को लेकर संगठन ने औषधि निरीक्षक अमित बंसल को अवगत कराया कि पूरे जनपद में डेंगू सहित अन्य प्रकार के वायरल में उपयोग होने वाली दवाओं का भरपूर स्टाक दवा विक्रेताओं के यहां उपलब्ध है तथा वे जनमानस को दवाइयां उचित मूल्य पर उपलब्ध भी करा रहे हैं। इस आशय की जानकारी देते हुये संगठन के महामंत्री राजेंद्र निगम ने बताया कि इसी सन्दर्भ में प्रदेश के औषधि महानियंत्रक को पत्र लिखकर मांग किया है कि दवा निर्माताओं और उनके डिस्ट्रीब्यूटर को निर्देशित करें कि वे जनपद में अपने वितरकों को बराबर के अनुपात में दवा उपलब्ध कराएं जिससे पूरे जनपद में दवाओं की निरंतरता बनी रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3DO2ppt
from NayaSabera.com
0 Comments