नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। ब्लॉक सभागार में बुधवार को सफाई कर्मचारियों और सचिवो को सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें इन लोगों को कार्य स्थल से ऑनलाइन उपस्थित दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक अनूप सिंह ने बताया कि ऐप उपलब्ध करा दिया गया है। सभी कर्मचारियों और सचिव इसको डाउनलोड करके जो जिस जगह तैनात है वहीं से अपना ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करायेगे। यदि कोई कर्मचारी किसी कार्यालय से संबंध है। तो वह वही से अपनाऑनलाइन उपस्थिति कर सकते हैं। इससे सब को सहूलियत मिलेगी जो शिकायतें मिलती है कि गांव में सफाई कर्मचारी नहीं पहुंचते हैं। उसका भी स्वत: निस्तारण हो जायेगा। प्रशिक्षण में सफाई कर्मचारियों ने अपना सुझाव दिया कि 80‡ से अधिक सफाई कर्मचारियों के पास एंड्रायड मोबाइल उपलब्ध नहीं है। कुछ कर्मचारियों को सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण तकनीकी समझ में नहीं आया। जिसका कोई समुचित जवाब नहीं दिया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अनुराग राय, एडीओ पंचायत हौसला प्रसाद सिंह, खंड प्रेरक अलका सिंह, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3EDyq4l
from NayaSabera.com
0 Comments