नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय से संबद्ध राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ के छात्र शुभम तिवारी की मार्कशीट पर कांग्रेस लिखा है। इसे लेकर विश्वविद्यालय की खूब किरकिरी हो रही है। कुछ दिन पहले ही छात्रों ने मूल्यांकन में गड़बड़ी की बात को लेकर कुलपति का घेराव कर लिया था लेकिन अब मार्कशीट को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।
राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय के बीए तृतीय वर्ष के छात्र शुभम तिवारी ने जब अपना रिजल्ट देखने के लिए विश्वविद्यालय की साइट खोली तो उनके होश उड़ गए। शुभम तिवारी के तृतीय वर्ष के अंकपत्र में भूगोल और समाजशास्त्र विषय के आगे अंक दर्ज थे लेकिन कुछ विषयों के प्रथम और द्वितीय पेपर के अंक के सामने कांग्रेस लिखा हुआ था। पहले तो शुभम तिवारी को लगा कि यह सर्वर की गड़बड़ी की वजह से हुआ होगा।
उन्होंने दोबारा अपना रोल नंबर डालकर चेक किया लेकिन फिर से मार्कशीट में अंकों के कॉलम के सामने 'कांग्रेस' लिखा हुआ ही था। तृतीय वर्ष के मार्कशीट को देखकर शुभम तिवारी भी हैरत में पड़ गए। उनका कहना है कि परीक्षाएं अच्छी गई थी और इस वजह से अच्छे अंकों की उम्मीद थी लेकिन अंकपत्र में अंको की जगह 'कांग्रेस' लिखा हुआ देखकर उन्हें अब घबराहट हो रही है। शुभम कहते हैं कि शुक्रवार को महाविद्यालय को इस मामले से उन्होंने अवगत कराया है।
उनका कहना है कि महाविद्यालय ने विश्वविद्यालय प्रशासन से बातचीत की है। विश्व विद्यालय की तरफ से मार्कशीट को जल्द ठीक कराने का आश्वासन भी मिला है लेकिन इसी के साथ पूर्वांचल विश्वविद्यालय की लापरवाही भी सामने आई है। कुछ दिनों पूर्व विश्वविद्यालय में कुलपति का घेराव छात्रों द्वारा किया गया था। उस दौरान भी यह आरोप लगाए गए थे कि मूल्यांकन की प्रक्रिया सही नहीं है पर इसके साथ ही जनरल मार्क देकर 30% से अधिक छात्रों को फेल किया गया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पहले मार्कशीट में आईएनसी लिखा होता था जिसका मतलब होता है मार्कशीट 'इनकंप्लीट' है लेकिन ट्रांसलेट की गड़बड़ी की वजह से इंडियन नैशनल कांग्रेस यानी कांग्रेस आ गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ERwk0L
from NayaSabera.com
0 Comments