नया सबेरा नेटवर्क
लखीमपुर खीरी । यूपी के लखीमपुर खीरी में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां अपनी ससुराल पहुंचे व्यक्ति ने पत्नी सहित खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। दोनों को बचाने आए 5 और लोग झुलस गए। पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, झुलसे हुए लोगों की हालत गंभीर है।
घटना लखीमपुर खीरी की सदर कोतवाली इलाके की रामपुर चौकी क्षेत्र के ईसापुर गांव की है। परिजनों के अनुसार, मरने वाले दोनों पति अजय और पत्नी रोमा हैं। ईसापुर की रहने वाली रोमा की शादी लगभग 5 वर्ष पहले जिले के ही फ़रधान थाना क्षेत्र के कूटना निवासी अजय कुमार से हुई थी। शादी के बाद रोमा को पता चला कि अजय आपराधिक प्रवृत्ति का है। इस बात को लेकर आए दिन दोनों में झगड़ा होने लगा।
झगड़ा बढ़ने रोमा मायके आ गई। इसी बीच कई बार अजय ने घर आने की बात की, लेकिन रोमा नहीं मानी। शनिवार को अचानक अजय अपनी ससुराल आया और पत्नी सहित खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। जब परिजनों को जानकारी हुई तो बचाने का प्रवास किया, लेकिन तब तक दोनों काफी जल चुके थे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बचाने आए 5 लोग गंभीर रूप से जल गए। जिनका इलाज जिला सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पूरे मामले पर एसपी लखीमपुर खीरी विजुल ढुल ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह हुई थी। पूरे मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य और साक्ष्य सामने आएंगे उस आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WhwKfu
from NayaSabera.com
0 Comments