नया सबेरा नेटवर्क
24 घंटे से पूर्व ही पुलिस ने ऐक्शन लेकर दिखाई अपनी ताकत
जौनपुर। मंगलवार को दिनदहाड़े महिला के साथ चैन छिनैती करने वाले आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई,इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई और घायल बदमाश को गंभीर हालत में वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया। पूरा मामला लाइन बाज़ार थाना क्षेत्र के सीहीपुर गांव के पास का है। गौरतलब हो कि मंगलवार को लाइनबाजार थाना क्षेत्र के यूपी सिंह कालोनी में दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाश ने महिला से चैन छीनकर फरार हो गया था। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश में जुटी थी। मंगलवार की रात लाइनबाजार के सीहीपुर में एक व्यक्ति को आता देख जब पुलिस ने रु कने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा, जिसके बाद पुलिस की जबाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया। पकड़े गए व्यक्ति से जब पुलिस ने पूछताछ की तो वह अपना नाम आशीष श्रीवास्तव निवासी बांकी थाना सिकारारा बताया और महिला से चैन छिनैती करने का जुर्म कबूल कर लिया। पकड़े गए बदमाश से महिला की लूटी गई चैन बरामद होने के बाद एसपी अजय कुमार साहनी अपने आफिस में महिला को बुलाकर दे दिया, चैन मिलने के बाद महिला ने पुलिस को धन्यवाद दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ik464Z
from NayaSabera.com
0 Comments