नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के पुरवा समाधगंज स्थित सन्तेस्वरनाथ महादेव मंदिर से बुधवार की रात चोरों ने मंदिर से छोटी बड़ी कुल 20 घंटा व दानपेटी तोड़कर उसमें रखा दान का पैसा चुरा ले गये। मंदिर के पुजारी काशी नरेश मिश्र ने बताया कि रोज की भांति वे बुधवार को मंदिर में पूजा-पाठ व आरती करने के बाद घर चले गये। गुरुवार की सुबह मंदिर में जब वे पूजा पाठ करने के लिये आये तो देखा मंदिर का द्वार खुला हुआ है। नजदीक जाकर देखा तो दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर फेंक दिया गया था। अनहोनी की आशंका पर मंदिर परिसर के अंदर जाकर जांच की तो देखा ताम्र की एक सर्प व पेटी में दान का पैसा के साथ पीतल के कुल 20 घंटे गायब थे। चोरी की सूचना ग्रामीणों को लगी तो वे भी मंदिर परिसर पहुंच गये। पुजारी ने बताया कि पुलिस को सूचना देकर थाने पर तहरीर दे दिया है। समाजसेवी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. राकेश मिश्र मंगला गुरु ने बताया कि इससे पहले भी मंदिर में चोरी हुई थी जिसका खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पायी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3tr2ZEW
from NayaSabera.com
0 Comments