मुंबई। महाराष्ट्र रेरा ला एन्ड प्रैक्टिस नामक महत्वपूर्ण किताब के विमोचन के बाद डब्ल्यूआईआरसी के सभागृह में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। इस अवसर पर बुक के संपादक सीए रमेश प्रभु और डब्लूआईआरसी के प्रेसीडेट सीए मनीष गादिया, बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के हाऊसिंग एंड रेरा कमेटी के चेयरमैन आनंद गुप्ता, टैक्समेन के नीलेश भानुशाली, सीए शैलेश घेड़िया और महासेवा के प्रवक्ता सुनील शर्मा मौजूद रहे। डब्ल्यूआईआरसी के चेयरमैन सीए मनीष गादिया ने सीए रमेश प्रभु और टीम की चार महीनों की मेहनत को सराहते हुए कहा कि हाउसिंग सेक्टर के लिए बेहतरीन पुस्तक मिली है, जो रियल इस्टेट इंडस्ट्री की भागवत गीता है। बुक को टैक्समेन पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित किया गया है। बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के हाऊसिंग एंड रेरा कमेटी के चेयरमैन आनंद जे गुप्ता ने कहा कि यह किताब बहुत उपयोगी साबित होगी, और इसकी मदद से रियल एस्टेट बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि इसमें सभी एक्सपर्ट्स लोगों का नॉलेज और विशेषता का समावेश किया गया है, जैसे सीए, एडवोकेट, डेवलपर्स, इंजीनियर, आर्किटेक्ट्स, रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स, हाउसिंग एक्टिविस्ट और तमाम एक्सपर्ट्स लोगों का इसमें अनुभव है। हाउसिंग एक्टीविस्ट व महासेवा के प्रवक्ता सुनील शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह किताब मुंबई और महाराष्ट्र में रियल इस्टेट के लिए नींव का पत्थर साबित होगी। कॉन्फ्रेंस का संचालन करते हुए सुनील शर्मा ने शायराना अंदाज में पूरी टीम और महाराष्ट्रवासियों के घर के सपनों वाली इस किताब के लिए बधाई दी।उन्होंने कहा कि पसीने की स्याही से लिखे पन्ने, कभी कोरे नहीं होते, जो करते हैं मेहनत उनके सपने कभी अधूरे नहीं होते.
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WZWxsq
from NayaSabera.com
0 Comments