नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। आर मध्य विभाग स्थित पोईसर हिंदी शाला क्रमांक एक, सुमेर नगर मे इस वर्ष भी दो महापौर पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। कार्यानुभव शिक्षक कुषाल जगदीश वर्तक व फिजिकल टीचर धनश्री मनिष सावे को महापौर पुरस्कार मिलने पर शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी ,उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे ,अधीक्षक अशोक मिश्रा ,प्रशासकीय अधिकारी दीपिका पाटील, विभाग निरीक्षक कल्पना उंबरे व कनिष्ठ परि. ललित पाटील ने संबंधित दोनों शिक्षक एवं मुख्याध्यापिका गीता बजरंग कनवजे व शाला परिवार को सराहनीय काम के लिए अभिनंदन करते हुए शुभेच्छा दी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3l2G8M7
from NayaSabera.com
0 Comments