नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र अध्यक्ष डाॅ संजय पांडे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर विविध मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कैंसर के इलाज के लिए उत्तर प्रदेश से मुंबई आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को आवासीय और अन्य सुविधाओं के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निवेदन भी सौंपा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान डाॅ संजय पांडेय ने कहा कि मुंबई के टाटा कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश से मरीज आते हैं। इलाज के लिए मुंबई आने वाले मरीजों तथा उनके परिजनों को आवास के लिए दर-दर भटकने को विवश होना पड़ता है, और मजबूरी में वे निजी व्यवस्था करते हैं। पांडेय ने कहा कि जो पैसे इलाज पर खर्च करना चाहिए, वह रहने-खाने में खर्च हो जाता है। अधिकांश लोगों को जाड़े, बरसात और गर्मी में सड़क पर रहने को मजबूर होना पड़ता है। संजय पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपे अपने निवेदन में सुझाव देते हुए कहा है कि नवी मुंबई में बने उत्तर प्रदेश भवन में अतिरिक्त 25 कमरे बनवाएं जा सकते हैं, जिसमें यहां पर कैंसर मरीजों और उनके परिजनों के लिए आवास की व्यवस्था की जा सकती है। इन कमरों का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा या सीएसआर फंड से भी किया जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डाॅ संजय पांडेय की मांग को गंभीरता से लेते हुए इस मुद्दे पर अविलंब निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर महाराष्ट्र उत्तर भारतीय मोर्चा के पदाधिकारी ब्रिजेश सिंह, प्रद्युमन शुक्ला, श्वेता शालिनी, संतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kXoE42
from NayaSabera.com
0 Comments