नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर। महाराष्ट्र में चल रहे गणेश उत्सव में भक्ति भावना के साथ साथ सांस्कृतिक तथा साहित्यिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। भायंदर पूर्व के जेसलपार्क की स्थित प्रार्थना स्वागतम कांप्लेक्स में रहने वाले प्रोफेसर वी एन मिश्रा के घर पर 5 दिवसीय गणपति बप्पा को विराजमान किया गया है। प्रोफेसर मिश्रा ने 5 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया है। 11 सितंबर को गणेश जी की मूर्ति के समक्ष कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार डॉ सुधाकर मिश्र ने की। गणेश वंदना से लेकर हास्य व्यंग और वीर रस से ओतप्रोत कविताओं का वाचन किया गया। सेवानिवृत्त प्राध्यापक त्रिभुवन पाठक, एम डी कॉलेज,परेल के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ उमेशचंद्र शुक्ला, महाकाव्य रचयिता अमरनाथ द्विवेदी,डॉ मृदुला तिवारी, पंडित माता कृपाल उपाध्याय, एडवोकेट आर जे मिश्रा, वाचस्पति तिवारी ,भरत पांडे, ओंकार नाथ मिश्रा ने कविताओं का सुंदर वाचन किया। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार शिवपूजन पांडे ने किया।अंत में कार्यक्रम के आयोजक प्रो. वी एन मिश्र ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/392UHd9
from NayaSabera.com
0 Comments