नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी निवास वर्षा में स्थापित गणपति बप्पा का आज मुंबई के उपमहापौर एड सुहास वाडकर, एच-पूर्व, एच-पश्चिम प्रभागसमिती अध्यक्षा प्रज्ञा भुतकर, नगरसेवक चंद्रशेखर वासुदेव वायंगणकर,शाखाप्रमुख दीपक (बबन)साळवी समेत अनेक लोगों ने दर्शन किए । सभी ने गणपति बप्पा से महाराष्ट्र की सुख, शांति, विकास , समृद्धि तथा महाराष्ट्र को कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lB6zcj
from NayaSabera.com
0 Comments