अब फ्रांस ने भी तालिबान को दिखाया आईना | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
दुबई । अमेरिका के बाद अब फ्रांस ने भी अफगानिस्‍तान में तालिबान की सरकार को आईना दिखा दिया है। फ्रांस के विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान की नवगठित तालिबान सरकार पर निराशा साधते हुए कहा कि यह समूह नेतृत्व की अधिक उदारवादी और समावेशी सरकार की पेशकश करने के अपने वादों पर खरा नहीं उतरा है। सोमवार को दोहा दौरे पर अपने कतरी समकक्ष के साथ बोलते हुए फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ले ड्रियन ने कहा कि काबुल में अब तक हमने तालिबान की जो प्रतिक्रिया देखी है वह उम्मीदों के अनुरूप नहीं है। 
 फ्रांस के विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि उनका मुल्‍क और बाकी अंतरराष्ट्रीय समुदाय तालिबान पर आतंकवादियों को शरण नहीं देने के लिए दबाव डालना जारी रखेंगे। हमारी कोशिश अफगानिस्‍तान में मानवीय सहायता की सुरक्षित डिलीवरी और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने के लिए तालिबान पर दबाव बनाए रखने की होगी। हमने मानवीय सहूलियतें देने के बारे में तालिबान के दिए गए बयानों को सुना है। मौजूदा वक्‍त में केवल बयानबाजियों से काम नहीं चलने वाला है। हम तालिबान सरकार के कदमों का इंतजार कर रहे हैं।
 वहीं कतर के विदेश मंत्री शेख मुहम्मद बिन अब्दुर रहमान अल-थानी का कहना है कि उसके अधिकारी तालिबान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने में लगे हुए हैं। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस और कतर के विदेश मंत्रियों का यह बयान ऐसे वक्‍त में सामने आया है जब अफगानिस्‍तान बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है। यही नहीं तालिबान की नई सरकार भी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर समर्थन जुटाने की जद्दोजहद कर रही है। कतर ने अफगानिस्तान में अपना उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भेजा है।
 उल्‍लेखनीय है कि हाल ही में अमेरिका ने कहा था कि वह अफगानिस्‍तान में तालिबान सरकार को मान्‍यता देने में किसी तरह की जल्‍दबाजी नहीं करेगा। यही नहीं रूस ने तो तालिबान सरकार के शपथ ग्रहण में भी जाने से इनकार कर दिया था। बाद में तालिबान को यह समारोह टालना पड़ा। सनद रहे कि रूस में तालिबान एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन है। यही नहीं नाटो ने उन वजहों की पड़ताल करने का फैसला किया है ताकि पता लगाया जा सके कि इतनी जल्‍दी तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्‍ता पर कब्‍जा कैसे कर लिया।

*शुद्ध तेल व सही माप की 100% गारंटी के साथ, पेट्रोल पंप वही व्यवस्थाएं नई. एक बार अवश्य पधारें. चौरसिया फिलिंग स्टेशन, जगदीशपुर जौनपुर. प्रोपराइटर अजय कुमार सिंह, मो. 9473628123, 7007257621*
Ad

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lk47GT


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments