नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय खंड शिक्षा अधिकारी संघ का चुनाव बीआरसी परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के स्वामी विवेकानंद सभागार में सम्पन्न हुई। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से बीईओ बसंत शुक्ला को अध्यक्ष व राजीव यादव को मंत्री निर्वाचित घोषित हुए। जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ खंड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव की देख-रेख में निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज बसंत शुक्ला अध्यक्ष व खंड शिक्षा अधिकारी शाहगंज राजीव यादव सचिव के साथ मंत्री निर्वाचित हुए तो सभी ने तालियां बजाकर अपनी सहमति जताई। इसके साथ ही बीईओ बरसठी सुरेंद्र सिंह पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बीईओ रामनगर सुधा वर्मा महिला उपाध्यक्ष, बीईओ मुफ्तीगंज संजय यादव कोषाध्यक्ष, बीईओ सिकरारा राजीव यादव प्रकाशन मंत्री निर्वाचित हुए। निर्वाचन की प्रक्रिया प्रांतीय अध्यक्ष परमेन्द्र शुक्ला के निर्देश के क्रम में बीईओ जवाहर लाल यादव की देख-रेख में हुआ। अन्त में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष बसंत शुक्ला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संवर्ग के हितों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहूंगा। जिला मंत्री राजीव यादव ने कहा कि आप लोगों ने जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौंपी है, उसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करूँगा। इस अवसर पर बीईओ रमा पांडेय, प्रिया पांडेय, राजेश यादव, शैलपति यादव, सत्य प्रकाश सिंह, सुनील कुमार, अरुण यादव, शशिकांत श्रीवास्तव, मनोज यादव, अविनाश सिंह, पंकज यादव, अजीत सिंह, शशांक सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3gW8Cpx
from NayaSabera.com
0 Comments