रोटरी क्लब जौनपुर ने शिक्षकों को दिया नेशन बिल्डर अवार्ड | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजसेवा को समर्पित अनंतराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब अंतराष्ट्रीय की जौनपुर इकाई रोटरी क्लब जौनपुर ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अध्यक्ष रोटेरियन नवीन सिंह की अध्यक्षता में  शिक्षक दिवस के अवसर पर  कोविड नियमो का पालन करते हुए शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया । बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष रोटेरियन नवीन सिंह जी ने उपस्थित सदस्यो को शिक्षक दिवस का इतिहास  बताते हुए कहा कि भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। 5 सितंबर 1888 को देश के पहले उप-राष्‍ट्रपति डॉ राधाकृष्‍णन का जन्म हुआ था। 1962 से हर साल देश के पहले उप-राष्‍ट्रपति डॉ राधाकृष्‍णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।


उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी।  डॉ राधाकृष्‍णन विद्वान, विचारक और बहुत सम्मानित शिक्षक थे। इस अवसर पर बेसिक से ले कर उच्च स्तर तक कि शिक्षा में दैनिक कार्यो से इतर समाज के वंचित तबके तक शिक्षा का  बढ़चढ़कर प्रसार करने हेतु अवकाश प्राप्त एवं कार्यरत चुनिंदा शिक्षकों को बुलाकर उनके सेवाकार्य लग्न और परिश्रम के लिए सम्मानित कर प्रोत्साहित किया । इस अवसर वरिष्ठ रो. डा. कमर अब्बास ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना सही मायनों में उनका सम्मान न होकर संस्था के लिए सम्मान एवं गौरव की बात है कि उन्हें समाज में आदर्श स्थापित करने वाले बुद्धिजीवियों  का सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

पूर्व अध्यक्ष रो. के के मिश्र जी ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे की पहले शिक्षक उसके माँ  बाप होते  है जो उसके संस्कारो की शिक्षा की नींव डालते है  तदोपरांत  समाजिक शिक्षा की बड़ी जिम्मेदारी उसके विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक से ले कर उसके सम्पर्क में आने वाले हर व्यक्ति की होती है अतः हमे अपने आचार विचार को भी उसी तरह से प्रदर्शित करना चाहिए जैसे हम अपने बच्चो से अपेक्षा करते है । 

कार्यक्रम के अंतर्गत निम्नलिखित शिक्षकों रामलाल, राजेश, प्रीति श्रीवास्तव, उषा सिंह, शिप्रा सिंह, सतीश सिंह, अरविंद सिंह एवं विनय पांडे को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ रोटेरियन श्याम बहादुर सिंह एवं रो. राकेश श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने विचार व्यक्त किए। संचालन रो. शिवांशु श्रीवास्तव ने किया। रो. रविकांत जायसवाल की रोटरी के लिटरेसी चेयरमैन भी हैं ने माह के कार्यक्रमों की घोषणा की। अंत में सचिव रो. मनीष चंद्रा ने समारोह में आये हुए सभी शिक्षकों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रो. संजय जायसवाल, रो. अमित पांडे, रो. अभिषेक शम्मी, रो. डा. ए ए जाफरी, रो. देवेंद्र सिंह पिंकू, रो. श्याम वर्मा, रो. जैकी साहू, रो. फहीम , रो. जैन की गणमान्य उपस्थिति रही।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob.: 9161994733, 9936613565*


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3h5El7O


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments