नया सबेरा नेटवर्क
पालघर। वसई के विद्यावर्धिनी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी के लिटरेरी क्लब ने कल हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने अपनी मौलिक रचनाएं प्रस्तुत की ।कवि सम्मलेन के प्रमुख निर्णायक कवि,साहित्यकार डॉ शिवधनी पांडेय और अन्सुल नागोरी थे । जिसमें प्रथम और द्वितीया पुरस्कार इंशा मुल्ला और सायली ठाकरे को प्रप्त हुआ । इस कवि सम्मलेन में प्राध्यापक योगोश पिंग्ले ने भी हिंदी में अपनी कविता पढ़ी । दिव्या चौधरी और समर्थ माने ने संचालन और आभार व्यक्त किया ।इसमे लिटरेरी क्लब के सभी विद्यार्थियो ने सहयोग किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3u0gAne
from NayaSabera.com
0 Comments