नया सबेरा नेटवर्क
लखनऊ । अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। यूपी बीजेपी प्रदेश में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर वोटरों को रिझाने में जुटी हुई है। लखनऊ में शनिवार को हुए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर हमला बोला। साथ ही हिन्दू देवी-देवताओं पर कमेंट करने वालों पर भी निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा, 'देश में आपदा के समय एक पार्टी के लोग इटली भाग जाते हैं। देवी-देवताओं पर टिप्पणी, राम-कृष्ण को नकार जाना उनकी प्रवृत्ति का हिस्सा है, जो एक्सीडेंटल हिन्दू होगा तो यही होगा।'
सीएम योगी शनिवार को पुरनिया स्थित पंचायती राज निदेशालय के सभागार में उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि यूपी ने जिन लोगों को प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचाया है। वह लोग यूपी से बाहर जाते हैं तो यूपी की बुराई करते हैं। देश से बाहर देश पर टिप्पणी करते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार के कार्यकाल में डेढ़ साल तो कोरोना खा गया और काम करने को सिर्फ तीन साल ही मिले। लेकिन, इन तीन सालों में अलग परिवर्तन दिखा है। हर तबके के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। पहले यूपी के लोगों को हेय दृष्टि से देखा जाता था। हमने यह धारणा बदली है। हमने अपनी सरकार में एक भी दंगा नहीं होने दिया। यह कोई उपकार नहीं किया, यह सरकार का काम है।
प्रबुद्ध वर्ग के बीच उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में योजनाएं माफिया-अपराधी बनाया करते थे, मंत्रियों को तो उसकी जानकारी ही नहीं होती थी। सपा सरकार में तत्कालीन कृषि मंत्री तो छह महीने दफ्तर ही नहीं गए थे। उन्हें कृषि उत्पादन आयुक्त का नाम तक नहीं पता था। जब प्रदेश बाढ़ में डूबा रहता था, तब फिल्मी हस्तियां कार्यक्रम करने के लिए आया करती थीं। डीजीपी के घर से थोड़ी दूर पर एक माफिया ने बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी कर दीं। शत्रु संपत्ति पर बनी इन इमारतों पर हमने बुलडोजर चलवाया। आज हमारी सरकार में कोई भी माफिया सरकारी या आम नागरिक की जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता। पहले बिजली नहीं आती थी, राज्य की सीमा में घुसते ही सड़कें टूटी हुईं थीं, दंगे हर जिले में होते थे। आज इसमें बदलाव हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि नेतृत्व जब ईमानदार और चरित्रवान होता है तो पूरा देश एकजुट होकर उसके पीछे चल पड़ता है।
सीएम ने कहा कि प्रबुद्ध समाज संपूर्ण समाज का नेतृत्व करता है। उसकी राय, उसके चिंतन और उसके विचारों को समाज का एक बड़ा तबका फॉलो करता है। सीएम ने अनुरोध किया कि अगले छह महीने प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रबुद्ध वर्ग समाज के हर एक तबके के बीच जा सकता है और उसे देश के हित मे क्या सही है, यह बताना होगा। कार्यक्रम में मौजूद लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा और लखनऊ के प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने भी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AoKVhz
from NayaSabera.com
0 Comments