अपनी कमियों को दूर करने का करें प्रयास | #NayaSaberaNetwork

अपनी कमियों को दूर करने का करें प्रयास | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
डीडीएस ने प्रतिभावानों को दी स्कॉलरशिप
जौनपुर। डीडीएस ग्रुप के तत्वाधान में उड़ान उम्मीदों के मंच के माध्यम से वन टाइम स्कॉलरशिप प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संजय उपाध्यय (पूर्व जज बाल न्यायालय जौनपुर) व बतौर विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र निषाद (अध्यक्ष माँ मूर्ति प्लांटेशन) व हाफिज अब्दुल कादिर उपस्थित रहे. अतिथियों ने प्रतिभाग किये विद्यर्थियों का मूल्यांकन किया व उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर शैलेन्द्र निषाद ने कहा कि आप सभी बच्चों की प्रस्तुति बहुत अनूठी रही. आज और अभी से आप और भी मेहनत करें अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करते रहिए। उन्होंने कहा कि सदैव सतत प्रयास करने वाले के जीवन में परिवर्तन एक दिन जरूर आता है और वही इतिहास का रचयिता कहलाता है लेकिन जो थक हार के बैठ जाता है वह न तो कुछ सीख पाता है और न ही समाज को कुछ सीखा पाता है उसका जीवन लक्ष्यविहीन हो जाता है। समारोह में प्रथम स्थान हिंदी भाषण में गर्विता गांधी, द्वितीय जन्नतुल फिरदौश, इंग्लिश भाषण में प्रथम जन्नतुल फिरदौश, द्वितीय अल्फिया नूर, उर्दू भाषण में इब्राहिम को चेक व प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन गुरूपाल सिंह (शिक्षक) ने किया. संस्था संचालिका आरती सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया. इस मौके पर शिक्षक दिलरुबा परवीन, कुमकुम तिवारी व बच्चे उपस्थित रहे।

*शुद्ध तेल व सही माप की 100% गारंटी के साथ, पेट्रोल पंप वही व्यवस्थाएं नई. एक बार अवश्य पधारें. चौरसिया फिलिंग स्टेशन, जगदीशपुर जौनपुर. प्रोपराइटर अजय कुमार सिंह, मो. 9473628123, 7007257621*
Ad

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zIgZLZ


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments