नया सबेरा नेटवर्क
डीडीएस ने प्रतिभावानों को दी स्कॉलरशिप
जौनपुर। डीडीएस ग्रुप के तत्वाधान में उड़ान उम्मीदों के मंच के माध्यम से वन टाइम स्कॉलरशिप प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संजय उपाध्यय (पूर्व जज बाल न्यायालय जौनपुर) व बतौर विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र निषाद (अध्यक्ष माँ मूर्ति प्लांटेशन) व हाफिज अब्दुल कादिर उपस्थित रहे. अतिथियों ने प्रतिभाग किये विद्यर्थियों का मूल्यांकन किया व उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर शैलेन्द्र निषाद ने कहा कि आप सभी बच्चों की प्रस्तुति बहुत अनूठी रही. आज और अभी से आप और भी मेहनत करें अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करते रहिए। उन्होंने कहा कि सदैव सतत प्रयास करने वाले के जीवन में परिवर्तन एक दिन जरूर आता है और वही इतिहास का रचयिता कहलाता है लेकिन जो थक हार के बैठ जाता है वह न तो कुछ सीख पाता है और न ही समाज को कुछ सीखा पाता है उसका जीवन लक्ष्यविहीन हो जाता है। समारोह में प्रथम स्थान हिंदी भाषण में गर्विता गांधी, द्वितीय जन्नतुल फिरदौश, इंग्लिश भाषण में प्रथम जन्नतुल फिरदौश, द्वितीय अल्फिया नूर, उर्दू भाषण में इब्राहिम को चेक व प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन गुरूपाल सिंह (शिक्षक) ने किया. संस्था संचालिका आरती सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया. इस मौके पर शिक्षक दिलरुबा परवीन, कुमकुम तिवारी व बच्चे उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zIgZLZ
from NayaSabera.com
0 Comments