नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राज्य सरकार द्वारा जनता को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से 102 व 108 नंबर की एम्बुलेंस गाडि़यां चलवाई जाती हैं। जहां इस व्यवस्था से जुड़े कर्तव्यपरायण कर्मचारियों की वजह से प्रदेश की जनता को लाभ मिल रहा है वहीं कुछ भ्रष्ट व संवेदनहीन कर्मचारियों की वजह सही समय पर एम्बुलेंस ना मिल पाने के कारण कुछ मरीजों को अपनी जान तक से हाथ धोना पड़ता है। एम्बुलेंस की उपलब्धता के बावजूद भी मरीज को सुविधा नहीं मिला पाती और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगते हैं। हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यलश डा. अनिल दूबे ने जिले के मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला से एम्बुलेंस कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायत की।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को गौराबादशाहपुर लपरी स्वास्थ्य केंद्र पर एम्बुलेंस खड़ी थी जिसकी लोकेशन शाहगंज में दिखाई दी। जिसको एम्बुलेंस व्यवस्था से जुड़े अन्य कर्मचारियों द्वारा ट्रेस किया गया तो पता चला कि एम्बुलेंस का जीपीएस सिस्टम स्वास्थ्य विभाग लिखे दोपहिया वाहन में था। जिसे एम्बुलेंस का ड्राइवर सुनील साहनी चला रहा था। जीपीएस के मोटरसाइकल में होने का कारण पूछने पर सुनील अन्य कर्मचारियों से विवाद पर आमादा हो गया। मामला शाहगंज कोतवाली पहुँचा तो कोतवाल द्वारा एम्बुलेंस और जीपीएस के मामले को पुलिस से अलग बताते हुए मामले को रफा दफा कर दिया गया। उक्त प्रकरण की जानकारी जीवनदायिनी 108, 102 एम्बुलेंस संघ के जिलाध्यक्ष विजय सिंह द्वारा संगठन को दिया गया। ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 10 सितम्बर तक जिला स्तरीय जांच कमेटी का गठन कर निष्पक्ष जांच का आदेश जारी करते हुए संगठन कर्मियों को यह भरोसा दिलाया कि जाँच में दोषी पाए जाने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। ज्ञापन देने वालों में दीपक सिंह सहित अन्य युवा वाहिनी के कार्यकर्ता शामिल रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nduJfs
from NayaSabera.com
0 Comments