पथगामिनी के पटल पर संपन्न हुई हिंदी भाषा की दशा एवं दिशा पर समृद्ध चर्चा | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
पथगामिनी बहुत ही कम समय में साहित्य के क्षेत्र में अच्छे कार्यों हेतु अपनी एक अलग पहचान बना पाने में सफल हुई है। हिंदी साहित्य में आजकल जो छोटी-मोटी त्रुटियां हो रहीं हैं, जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जैसे विषयों को लेकर विद्वानों की टोली इकट्ठा कर के ऐसे मुद्दों पर बाकायदा बहस का प्रावधान भी करती है पथगामिनी और प्रयास करती है की मंच के माध्यम से प्रकाशित रचनाएं व्याकरणिक दोष रहित हो। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए एक नये विषय 'हिंदी भाषा की दशा एवं दिशा सोशल मीडिया के परिप्रेक्ष्य में' पर दिनांक १२ सितंबर को एक वार्ता रखी गई जिसमें डाॅ. नरेन्द्र प्रसाद यादव, एसोसिएट प्रोफेसर, हिंदी विभाग सहरसा बिहार, विजय बागरी 'विजय' वरिष्ठ साहित्यकार कटनी म.प्र. तथा डाॅ. सीमान्त प्रियदर्शी युवा लेखक एवं प्राध्यापक वाराणसी की गौरवमयी उपस्थिति कार्यक्रम की उपलब्धि रही। संचालिका एवं संस्थापिका मंजुला श्रीवास्तवा जी ने बड़े ही भव्य एवं संतुलित तरीके से लोगों का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत अपनी कविता से की तत्पश्चात अतिथि वक्ता डाॅ. सीमान्त प्रियदर्शी जी ने भाषा जो वाच्य परंपरा से होते हुए तमाम रास्ते तय करते हुए आज तक के जगह पर पहुँची है और बड़ी ही मजबूत स्थिति में है जैसे पक्षों पर अपनी बात रखी उन्होंने कहा आज अनगिनत माध्यम है भाषा के विकास हेतु। आज हिंदी अपनी एक अलग उपस्थित दर्ज करने में सफल हुई है हिंदी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत ही सक्रिय हुई है। कई विदेशी विश्वविद्यालयों में हिंदी बाकायदा पढ़ायी जा रही है। भारत के अहिंदी भाषी लोग भी हिंदी से जुड़ रहे हैं जो पिछले कई वर्षों से रहा है यह भी हिंदी के लिए बहुत ही अच्छी बात है। इससे इन्कार नहीं किया जा सकता कि आज हिंदी उत्सव का समय है दूसरे राज्यों से आई हिंदी संबंधित भाषा में व्याकरण की त्रुटियां
 हो सकती है। सोशल मीडिया पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
वहीं अपने अतिथि वक्तव्य में डाॅ. नरेन्द्र प्रसाद यादव जी परिवर्तन को स्वीकार करने की बात करते हुए सचेत रहने की आवश्यकता पर बल देने की बात करते हैं आपके वक्तव्य बहुत ही सधे हुए से लगे। कटनी म.प्र से विजय बागरी 'विजय' जी बड़े ही विवेचनात्मक तरीके से अपनी बात रखते हुए कहते हैं कि वर्तमान में अपने भावों को लोगों तक पहुँचाने में सोशल मीडिया की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है, सोशल मीडिया एक विशाल नेटवर्क है जो पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में जोड़ता है। हिंदी में आजकल एक ही शब्द कई तरीके से लिखा जा रहा है, ऐसा क्यों? क्या ये हमारी कमीं नहीं है? जैसे कुछ बातों पर बागरी जी व्यथित दिखे।
अंत में बेहतरीन प्रस्तुति हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार विजय तिवारी' किसलय' जी ने भाषा में विशेषतः मात्राओं में हो रहे गिरावट को लेकर खेद प्रकट किये। कार्यक्रम का समापन आदरणीया मंजुला श्रीवास्तवा जी ने किया।


*Ad : PRASAD GROUP OF INSTITUTIONS JAUNPUR & LUCKNOW | Approved by AICTE, PCI & Affiliated to Dr. APJAKTU/UPBTE, Lucknow | # B.Tech ◆ Electrical engineering ◆Mechanical engineering ◆ Computer Science & engineering # MBA ● Fee - 10,000/-(on scholarship Basis)<नोट- पॉलिटेक्निक किये हुए विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं। > Contact: B.Tech/MBA 9721457570, 9628415566 [ Email: prasad_institute @rediffmail.com, Website: www.pgi.edu.in] # प्रसाद पॉलिटेक्निक, जौनपुर ● कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ■ इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग ■ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ◆ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (आई.सी.) ■ मैकेनिकल इंजीनियरिंग ( प्रोडक्शन ■ मैकेनिकल इंजीनियरिंग (कैड) ■ सिविल इंजीनियरिंग # 100% Placements # B.Pharm & D. Pharm # सभी ब्रान्चों की मात्र 30-30 सीटों पर स्कॉलरशिप पर एडमिशन उपलब्ध है। स्कॉलरशिप पर एडमिशन के लिए सम्पर्क करें- 09415315566 # Contact us:- 07408120000, 7705803387, 7706066555 # PUNCH-HATTIA SADAR, JAUNPUR*
Ad


*Ad : रामबली सेठ आभूषण भंडार (मड़ियाहूं वाले) वापसी में 0% कटौती. 75% (18kt.) का ही दाम लगेगा. 91.6% (22kt.) हैं तो (22kt.) का ही दाम लगेगा. विनोद सेठ अध्यक्ष — सराफा एसोसिएशन मड़ियाहूं वाले, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी — भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूं. मो. 9918100728, राहुल सेठ, मो. 9721153037. के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर*
Ad


*स्व. उमानाथ सिंह ( पूर्व मंत्री उ. प्र. सरकार) की 27वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह | दिनांक : 13 सितम्बर 2021 (सोमवार) समय: अपराह्न 12:00 बजे स्थान: टी. डी. पी. जी. कालेज, जौनपुर | मुख्य अतिथि - माननीय राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) कैबिनेट मंत्री, उ. प्र. सरकार | विशिष्ठ अतिथि - माननीय गिरीश चन्द्र यादव, राज्यमंत्री, उ.प्र. सरकार | अध्यक्षता माननीय डा. कीर्ती सिंह पूर्व कुलपति | उमानाथ सिंह स्मृति सेवा संस्थान, जौनपुर उमानाथ सिंह हॉयर सेकेन्ड्री स्कूल शंकरगंज, महरूपुर, जौनपुर-222180 यू.पी.*


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/39i4MmN


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments