नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। श्रद्धा एवं भक्ति के रंग में ओत-प्रोत सरपतहां थाना परिसर में कोविद के नियमों की परिधि में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय एवं उपनिरीक्षक सुधीर कुमार के संयुक्त संयोजन में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा व क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार तथा उपस्थित भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। परिसर के मुख्य द्वार पर मेघ की सुरम्य छाया से आच्छादित अम्बर के नीचे मन्दिर दैदीप्यमान हो रहा था। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि घोर अंधेरी काली निशा में मेघों की गर्जना के पश्चात बिजली चमकना मानों सैकड़ों तोपों की ध्वनि से ब्याप्त यामिनी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का संदेश दे रही हो। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भक्ति में आप्लावित भजन की मधुर ध्वनि ष्भगत के वश मे हैं भगवानष् तथा ष्कभी राम बनके कभी श्याम बनकेष् जैसे भक्ति गीतों की मधुर ध्वनि गुंजायमान होने से थाना परिसर एवं थाना परिवार मन्त्र मुग्ध हो रहा था। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को मूर्त रुप देने के लिए वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील चौरसिया उपनिरीक्षक, धुरेन्धर प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सच्चिदानंद तथा कार्यालय प्रभारी धनंजय सिंह, दुर्गविजय यादव, दीपक सिंह समेत सभी आरक्षीगण भक्ति रस में लीन रहे। जन्मोत्सव पर जहां थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने सपत्नीक विधि विधान से पूजन अर्चन सम्पन्न किया। वहीं दूसरी ओर थाना परिवार एवं उपस्थित भक्तजन ने संयुक्त स्वर में श्रीकृष्ण की जयजयकार करके भक्ति रस का आनंद लिया। जन्मोत्सव के क्रम में विकास खण्ड के अमारी गांव स्थित सर्वांगीण विकास सेवा अकादमी संस्था द्वारा भक्ति संगीत का आयोजन कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष दया शंकर पाण्डेय तथा सचिव इन्दु प्रकाश मिश्र के संयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन की प्रस्तुति बृजेश पाण्डेय, आरती पाण्डेय, मालती पाण्डेय, अंकित मिश्रा, सौरभ पाण्डेय, गौरव पाण्डेय, विशाल तिवारी, लालता विश्वकर्मा द्वारा की गई। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर उपस्थित भक्तजन आस्था एवं भक्ति के भाव में सराबोर हो गये।
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WIInvP
from NayaSabera.com
0 Comments