नया सबेरा नेटवर्क
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में महराजगंज जिले के 8 गांव शामिल होंगे। इसके लिए कुशीनगर के जिलाधिकारी ने आयुक्त एवं सचिव राजस्व उत्तर प्रदेश शासन को पत्र भेज दिया है। महराजगंज जिले के 8 गांव ऐसे गांव हैं। जहां ग्रामीणों को अपनी तहसील और जिला मुख्यालय जाने के लिए 70 से 80 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इन सभी गांवों की आबादी लगभग 20 हजार है। गांव के लोगों को अपने जिला मुख्यालय आने-जाने के लिए बिहार और कुशीनगर के खड्डा तहसील क्षेत्र होकर जाना पड़ता है।
कुशीनगर जिले के खड्डा विधानसभा के विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने गांव वालों की समस्या से शासन-प्रशासन को अवगत कराया। साथ ही उन्हें कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील में शामिल करने की मांग भी की। खड्डा तहसील के रेता क्षेत्र में स्थित नारायणपुर, हरिहरपुर और बसंतपुर गंडक नदी के उस पार स्थित हैं। वहीं, महराजगंज जिले के निचलौल तहसील क्षेत्र के सोहगी बरवा, कपरधिक्का, नरसिंहपुर, शिकारपुर, बकुलहिया, खुटहवा, वनस्पति,और भौतहां गांव हैं।
इन सभी गांव की आबादी लगभग 20 हजार के करीब है। इन 8 गांव के लोग अपनी समस्या को लेकर तहसील निचलौल और जिला मुख्यालय महाराजगंज जाने के लिए बिहार होते हुए कुशीनगर के खड्डा तहसील होकर जाते हैं। इन गांवों और तहसील व जिला मुख्यालय के बीच की दूरी लगभग 70 से 80 किमी पड़ती है। हर साल यह 8 गांव बाढ़ की चपेट में आने के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रहते हैं।
कुशीनगर के जिलाधिकारी यस राज लिंगम ने कहा कि महराजगंज जिले के निचलौल तहसील के 8 गांव ऐसे हैं, जो अपने निजी कार्य के लिए तहसील और ब्लॉक मुख्यालय जाने के लिए बिहार और कुशीनगर के खड्डा तहसील होते हुए लंबी दूरी तय करके जाते हैं। इससे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन सभी लोगों को खड्डा आना-जाना बेहद आसान है। इसलिए इन 8 गांवों को खड्डा तहसील में शामिल करने के लिए शासन को पत्र भेज भेज दिया गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zSGivd
from NayaSabera.com
0 Comments