नया सबेरा नेटवर्क
देवेन्द्र यादव
सिद्दीकपुर, जौनपुर। विकास खंड करंजाकला में 50 ग्रामीण लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपकर उन्हें गृह प्रवेश कराया गया और जिम्मेदार अधिकारियों को गृह प्रवेश करनवाने की जिम्मेदारी दी गई। ब्लाक सभागार में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना आवास ग्रामीण योजना के तहत सौ लाभार्थियों को सूची बनाई गई जिसमें 50 लाभार्थियों को आवास पूर्ण हुआ था। उन्हें मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुनील यादव मम्मन ने चाभी सौंपी और उनके लाभार्थियों के संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी कि उन्हें गृह प्रवेश कराया जाय। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के मदद व ग्रामीण विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख पूनम यादव ने किया। इस अवसर पर पूर्व उप ब्लाक प्रमुख जितेंद्र सिंह, राजकेसर पाल, वीडियो आरडी यादव, एडीओ पंचायत राजेश कुमार, शरद सिंह, रविंद्र सिंह, विजय यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BxTwhU
from NayaSabera.com
0 Comments