नया सबेरा नेटवर्क
इंदौर । श्राद्ध पक्ष में हर हिंदू घर में अपने पूर्वजों के लिए नियमित श्राद्ध और तर्पण करते हैं, लेकिन वर्षों से जेल में बंद सजायाफ्ता कैदी इससे वंचित रहते हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में सेंट्रल जेल में कैदियों के लिए विशेष श्राद्ध तर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 450 से अधिक कैदियों ने अपने पितरों के लिएल तर्पण किया।
इंदौर सेन्ट्रल जेल की अधीक्षक की पहल पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। सेंट्रल जेल में पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ। जेल में बंद कैदियों ने अपने पितरों को याद करते हुए उनका तर्पण और श्राद्ध किया। सामूहिक पितृ तर्पण कार्यक्रम के लिए उज्जैन से पंडित श्याम पंचोली को बुलाया गया था। इसके लिए कैदियों को सभी जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई गई। कैदियों को लाइन में बैठकर पंडित ने मंत्रोचार कर पूरी विधि विधान से श्राद्ध तर्पण का कर्यक्रम करवाया।
जेल अधीक्षक अलका सोनकर के मुताबिक इंदौर की जेल में यह इस तरह का पहला आयोजन है। उन्होंने बताया कि उज्जैन में रहते हुए वह पहले भी तीन बार इस तरह के आयोजन करवा चुकी हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कैदी कई सालों तक जेल में रहते है। इसके चलते वह अपने पितरों का श्राद्ध या तर्पण नहीं करवा पाते है। इसके कारण उन्हें दोष लगता है। कैदियों ने भी इस तरह के श्राद्ध कार्यक्रम को अच्छा बताया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3F9TUGe
from NayaSabera.com
0 Comments