नया सबेरा नेटवर्क
विशेष अतिथि के रूप में देश के जाने माने वरिष्ठ चित्रकार व प्रिंटमेकर दत्तात्रेय आप्टे भी होंगे शामिल
लखनऊ। अस्थाना आर्ट फ़ोरम के ऑनलाइन मंच पर ओपन स्पसेस आर्ट टॉक एंड स्टूडिओं विज़िट के 17वें एपिसोड का लाइव आयोजन इस बार शनिवार 11 सितंबर 2021 को सायं 3 बजे किया जाएगा। इस एपिसोड में आमंत्रित कलाकार के रूप में देश के प्रख्यात चित्रकार प्रशांत कलिटा होंगे। इनके साथ बातचीत के लिए नई दिल्ली से अक्षत सिन्हा क्यूरेटर व आर्टिस्ट और इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ चित्रकार, प्रिंटमेकर श्री दत्तात्रेय आप्टे होंगे। कार्यक्रम ज़ूम मीटिंग द्वारा लाइव किया जाएगा। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अस्थाना आर्ट फोरम के फेसबुक पेज से लिंक प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि चित्रकार प्रशांत कलिटा एक समकालीन कलाकार हैं। इनकी कला शिक्षा एम एस यूनिवर्सिटी बड़ोदा गुजरात से पूरी हुई है। इन्होंने अभी तक लगभग पांच एकल एवं दर्जनों सामूहिक प्रदर्शनियों और आर्ट कैम्प, कार्यशालाओं में भाग लिया है। इन्हें इनकी कला के लिए 2011 में देश का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पुरस्कार ललित कला अकादमी नई दिल्ली द्वारा दिया गया साथ ही कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से भी इन्हें सम्मानित किया गया है। इनकी कलाकृतियों के संग्रह देश के बहुत से संस्थाओं और व्यक्तिगत रूप में किये गए हैं। वर्तमान में नई दिल्ली के गढ़ी स्टूडियों और कलाधाम में लगातार स्वतंत्र रूप से कलाकृतियों का निर्माण कर रहे हैं। प्रशांत अमूर्तन शैली के कलाकार हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3A2TVIP
from NayaSabera.com
0 Comments