नया सबेरा नेटवर्क
नई दिल्ली । श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के टी-20 फॉर्मेट से संन्यास के साथ ही एक सुनहरे अध्याय का अंत हो गया। भारत की मेजबानी में यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हाल ही में श्रीलंका ने टीम की घोषणा की थी, जिसमें मलिंगा को शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद यॉर्कर किंग ने संन्यास का ऐलान करते हुए 16 वर्ष के सफर को खत्म कर दिया।
क्रिकेट फैंस के मन में एक सवाल जरूर कौंध रहा होगा कि 2019 में मुंबई इंडियंस को रोमांचक जीत दिलाने वाले मलिंगा को आखिर श्रीलंकाई वर्ल्ड कप टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया? तो बता दें कि इसकी सिर्फ एक वजह थी। वह यह कि उनकी फिटनेस पहले की तरह नहीं थी। इस बात को मलिंगा ने भी मान लिया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने दुख का इजहार भी किया था।
उन्होंने कहा था- मैं 24 सीधी गेंदें फेंक सकता हूं। यहां तक की मैं 200 गेंदें डाल सकता हूं लेकिन 2 किलोमीटर फिटनेस टेस्ट की वजह से मैं घर पर हूं। मुझे पता है कि मैं इसे पूरा नहीं कर सकता। मैंने 35 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ कैंडी में 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए थे। उस समय किसी को मेरे पेट या फिटनेस से शिकायत नहीं थी। दरअसल, इस समय श्रीलंकाई टीम में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को 2 किलोमीटर की दौड़ पास करनी होती है। इसके बाद वह नैशनल टीम में चयन के लिए उपलब्ध होते हैं।
ऐसा रहा शानदार करियर
करियर की बात करें तो मलिंगा ने टी20 के 295 मैचों में 19.68 के औसत से 390 विकेट लिए हैं। मलिंगा ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से अपने करियर कि शुरुआत की थी। इसी साल मलिंगा ने संयुक्त अरब अमिरात के खिलाफ अपने वनडे करियर की भी शुरुआत की। यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर मलिंगा ने 16 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। मलिंगा ने 2011 में टेस्ट और 2019 में वनडे प्रारुप से संन्यास की घोषणा की थी।
इसी वर्ष लिया था फ्रैंचाइजी क्रिकेट से संन्यास
इसी साल जनवरी में मलिंगा ने फ्रैंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा की थी जब उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था। मलिंगा टी20 में 100 विकेट अपने नाम करने पहले गेंदबाज बने थे। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में मलिंगा ने कहा- आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है। मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे पूरे टी20 करियर में मेरा साथ दिया। आज मैंने अपने टी20 गेंदबाजी को 100 फीसदी आराम देने का फैसला किया है। सभी प्रारुपों को मिला कर मलिंगा ने 546 विकेट अपने नाम किए हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Xj2DEC
from NayaSabera.com
0 Comments