नया सबेरा नेटवर्क
बांदा । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कथित तौर पर एक विधायक के संरक्षण से दबंग लोगों ने 100 साल पुराने रास्ता को बंद कर दिया है, जिससे 50 घरों के ढाई सौ लोगों को गांव के बाहर खुले आसमान के नीचे झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर होना पड़ा है। शुक्रवार को पीड़ितों ने अपर जिला अधिकारी को अपना दुखड़ा सुनाकर कार्रवाई की मांग की है।
मामला बबेरु तहसील के ग्राम पंचायत जोरावरपुर का है। इसी गांव में 50 परिवार के लोग लंबे अरसे से रह रहे हैं लेकिन गांव के दबंगों ने उनका रास्ता रोक दिया है। जिससे यह लोग अपना घर खाली कर गांव के बाहर खुले आसमान के नीचे झुग्गी झोपड़ी और पॉलिथीन का टेंट बनाकर रहने को मजबूर हैं। जहां तमाम तरह के विषैले जीव जंतुओं का खतरा, उनके छोटे-छोटे बच्चों के लिए बना रहता है।
गांव के निषाद परिवारों के लोगों ने बताया कि पिछले 20 सालों से गांव के दबंग पप्पू सिंह यादव, अखिलेश सिंह यादव, कल्लू सिंह यादव आदि दबंगों से पीड़ित हैं। इनके इशारे पर गांव में कच्चा मार्ग बनवाने के नाम पर रास्ता बंद कर दिया गया है जबकि सन 2004 में इस मार्ग पर मिट्टी पड चुकी थी। इन दबंगों को क्षेत्र के एक पूर्व विधायक का संरक्षण प्राप्त है। जिसके के इशारे पर हमारा जीना हराम कर दिया गया है। हमें निकलने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं होने से,हमें गांव के बाहर रहना पड़ रहा है।
पीड़ितों ने बताया कि इस संबंध में सांसद आरके पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष रामकेश निषाद ,बबेरु विधायक चंद्रपाल कुशवाहा कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया और लिखा पढ़ी भी की थी लेकिन अभी तक किसी तरह का समाधान नहीं हो सका है। शुक्रवार को इन्होंने अपना दुखड़ा अपर जिलाधिकारी को सुनाया है, जिस पर उन्होने जांच के आदेश दिए हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kzkIHA
from NayaSabera.com
0 Comments