नया सबेरा नेटवर्क
कई विषयों के मूल्यांकन कार्य सम्पन्नः डा. संदीप
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय के केंद्रीय मूल्यांकन 2021 के कला वर्ग के समन्वयक डा. संदीप कुमार सिंह ने विभिन्न विषयों के विषयवार तिथियों को परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह के आदेश के बाद शुक्रवार को जारी कर दिया। अर्थशास्त्र, भूगर्भ का मूल्यांकन 28 अगस्त को, शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य व खेल 29 अगस्त, उर्दू, अरबी व फारसी का 30 अगस्त को, इतिहास, प्राचीन इतिहास व मनोविज्ञान का 31 अगस्त को तथा राजनीति शास्त्र का 2 सितंबर 2021 से प्रारम्भ होगा। समन्वयक डा. संदीप सिंह ने बताया कि पूर्व में सैन्य विज्ञान, संस्कृत, गृह विज्ञान, समाज शास्त्र, संगीत, गायन व वादन आदि विषयों का मूल्यांकन सम्पन्न हो चुका है। परीक्षा परिणाम प्रक्रियाधीन है। सह समन्वयक डा. अरविंद कुमार सिंह व डा. प्रशांत त्रिवेदी ने बताया कि सभी शिक्षक अपने अनुमोदन पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, 6 महीने वेतन का बैंक स्टेटमेंट जरूर लायें ताकि उनसे मूल्यांकन कार्य कराया जा सके। इनके अभाव में मूल्यांकन करना सम्भव नहीं होगा। समन्वयक डा. संदीप कुमार सिंह व डा. रसिकेश ने भूगोल विषय के लगभग 260 परीक्षकों को मूल्यांकन से सम्बंधित फीडबैक लिया जिससे अगली बार इन कमियों को दूर करके मूल्यांकन व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके। मूल्यांकन व्यवस्था में सह समन्वयक दीप प्रकाश, अंकुश गौरव व सुबोध कुमार ओएमआर शीट में परीक्षकों की त्रुटियों को लगातार सही करा रहे हैं। मूल्यांकन व्यवस्था को एसबी सिंह व परीक्षकों के यात्रा भत्ता आदि के प्रपत्र संतोष उपाध्याय की देख रेख में सम्पन्न कराया जा रहा है। कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य के मार्गदर्शन व कुशल नेतृत्व में मूल्यांकन नये भवन में कराया जा रहा है जिसका निरीक्षण समय-समय पर कुलपति के अलावा परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह व सहायक कुलसचिव अमृत लाल व बबिता द्वारा किया जा रहा है।
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2UR2VBx
from NayaSabera.com
0 Comments