नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। सामाजिक, रचनात्मक एंव व्यक्तित्व विकास की संस्था जेसीआई का एक मिशन ''नीड ब्लड कॉल जेसीज'' है, जो अपने साथियों के बदौलत अनवरत गतिमान है। जेसीज की इस मुहिम के जरिए प्रति वर्ष सैकड़ों लोगों की जान बच जाती है। जेसीआई शाहगंज संस्कार के एक साथी को सूचना मिली कि एक जरूरतमंद महिला को 'ओ पॉजिटिव' ब्लड की नितांत आवश्यकता है जिसकी जरूरत महज 15 मिनट में ही पूरी हुई जिससे महिला की जान बचाई जा सकी। महिला मरीज के परिजनों ने जेसीआई शाहगंज संस्कार की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के सेवाभाव, समर्पण की भूरि-भूरि प्रशंसा की। संस्थाध्यक्ष शाहिद नईम ने बताया कि जेसीआई शाहगंज संस्कार सक्रिय सदस्य सर्वेश चौरसिया के पास मंगलवार की सुबह खेतासराय से एक फोन आया कि एक महिला मरीज को 'ओ पॉजिटिव' ब्लड की नितांत आवश्यकता है। सर्वेश चौरसिया ने मुझसे सम्पर्क किया तो उन्हें बताया कि साथी विनायक का ब्लड ग्रुप 'ओ पॉजिटिव' है। विनायक से फोन द्वारा सम्पर्क किया गया उन्होंने बिना देरी किये महज 10 मिनट में अनीता हास्पिटल एण्ड लैप्रोस्कोपिक सेन्टर के ब्लड बैंक पहुंच गये।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3DbSV7f
from NayaSabera.com
0 Comments