नया सबेरा नेटवर्क
एक लाख चार हजार एक सौ रूपये लूटकर बदमाश फरार, पुलिस जांच में जुटी
केराकत,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बाँसबारी झोरीया में झुरमुटों के पास बैंक में पैसा जमा करने जा रहे कलेक्शन मैनेजर को बदमाशों ने असलहे के बल पर आतंकित कर लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही थानागद्दी चौकी व केराकत पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बुधवार को बदमाशो ने नुआंव गांव निवासी मनीष कुमार सिंह को आतंकित कर पैसो से भरा बैग लूट लिए।मनीष सिंह ई-काम एक्सप्रेस कंपनी के कलेक्शन मैनेजर है। ई-काम एक्सप्रेस कंपनी ऑनलाइन सामानों की डेलिवरी और कैश कलेक्शन का काम करती है। थानागद्दी बजार में सोहनी गेट के पास उसका कार्यालय है। कंपनी के ब्राांच मैनेजर अभिमन्यु सिंह ने बताया कि मनीष कुमार सिंह एक लाख चार हजार एक सौ रु पए बैग में लेकर मोटरसाइकिल से केराकत स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहा था। बांसवारी झोरीय गांव के पास एक अपाची मोटरसाइकिल से तीन बदमाशों ने पीछे से ओवरटेक कर रोक लिया। पीडि़त के मुताबिक जब तक वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने उसे मोटरसाइकिल से नीचे गिरा दिया और असलहा दिखाकर उसका रु पए वाला बैग छीनकर केराकत की ओर भाग गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और थानागद्दी पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि पीडि़त के साथ वालो को पूछताछ चल रही है पीडि़त व साथियो का अलग अलग बयान मिल रहे है।पुलिस ने पीडि़त के साथ-साथ चार अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2URV8ne
from NayaSabera.com
0 Comments