नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के वाराणसी जनपद के वाराणसी उत्तरी विधानसभा प्रभारी बनने पर स्वागत किया। महासभा ने उन्हें माल्यापर्ण बुके व स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र के साथ स्वामी विवेकानंद की मूर्ति देकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष नीलमणी श्रीवास्तव ने कहा कि अशोक श्रीवास्तव जनपद के वरिष्ठ नेता हैं और समाज में अनेक जनिहत कार्य किये हैं उनके आगे बढ़ने से कायस्थ महासभा गौरवान्वित महसूस कर रहा है। पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ महासभा ने जो सम्मान दिया है उसका मैं आभारी हूं पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे निष्ठा पूर्वक पूरा करूँगा मैंने हमेशा ईमानदारी से पार्टी और समाज की सेवा किया है। इस मौके पर दयाल सरन श्रीवास्तव ,संरक्षक बजरंग प्रसाद श्रीवास्तव ,हाइकोर्ट के अधिवक्ता राकेश श्रीवास्तव व,रिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ,पंकज श्रीवास्तव हैप्पी, मीडिया प्रभारी अंकित श्रीवास्तव ,वि·ा प्रकाश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव आदि ने बधाई दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3musOCw
from NayaSabera.com
0 Comments