नेतृत्वकर्ता का निडर, ईमानदार व बेबाक होना जरुरीः मौलाना सफदर हुसैन | #NayaSaberaNetwork

नेतृत्वकर्ता का निडर, ईमानदार व बेबाक होना जरुरीः मौलाना सफदर हुसैन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के उर्दू बाजार स्थित सनबीम स्कूल में आयोजित मजलिस को सम्बोधित करते हुए जामिया इमाम जाफर सादिक (अ.स.) के मुदीर मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने कहा कि अगर नेतृत्वकर्ता ईमानदार, बेबाक, निडर होगा तो समाज में पारदर्शिता, शुचिता का बोलबाला होगा। समाज तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि इस्लाम दुनिया में ऐसी व्यवस्था चाहता है जिसमें नेतृत्व शिक्षित, बेबाक व निडर लोगों के हाथ में हो। मजलिस में कर्बला के शहीदों का मसायब पढ़कर इमाम हुसैन (अ.स.) व उनके साथियों की खेराजे अकीदत पेश किया गया। डा. एबाद अली व उनके हमनवा ने सोजखानी की। अब्बास हुसैन एहसास, जकी इलाहाबादी ने पेशखानी की। अंजुमन कौसरिया ने नौहाखानी किया। इस मौके पर मौलाना फजले मुमताज खाँ, सैय्यद मोहम्मद हसन सदर हुसैनी फोरम इंडिया, डा. सैय्यद कमर अब्बास, सैय्यद नजमुल हसन नजमी, सैय्यद असलम नकवी, समाजसेवी एएम डेजी, सै. शाहिद मेंहदी, सै. इरशाद जैदी, सैय्यद मुस्तफा शम्सी, मौलाना शाने आलम खां, सैय्यद परवेज हसन, सैय्यद अहसन, नसीर रिजवी, नसीम हैदर एडवोकेट, बेलाल जानी, नासिर रजा गुड्डू, मिर्जा रुशैद, सरदार हुसैन, मोहसिन जैदी, अकबर हुसैन जैदी एडवोकेट आदि उपस्थित रहे। मजलिस के आयोजक शकील अहमद व तहसीन अब्बास सोनी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad



*प्रवेश प्रारम्भ : कमला नेहरू इण्टरमीडिएट कालेज जौनपुर | शाखाएं : 1. अकबरपुर आदम (निकट शीतला चौकिया धाम जौनपुर, 2. कादीपुर कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर (अंग्रेजी माध्यम), 3. करमही (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर (अंग्रेजी माध्यम। नोट- अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें- 7755817891, 9453725649, 9415896694*
Ad

*365 शाहगंज विधानसभा जौनपुर के युवा भाजपा नेता, राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंच के प्रदेश महासचिव विजय सिंह विद्यार्थी की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad
 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WAc424


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments