नया सबेरा नेटवर्क
एआईएमआईएम की आम कार्यकर्ता बैठक हिन्दी भवन में संपन्न
जौनपुर। तथाकथित सेक्युलर दल मुसलमानों को राजनीतिक तौर पर अछूत बना कर रखी हैं और सियासी हिस्सेदारी नहीं देना चाहती। परन्तु उत्तर प्रदेश का मुसलमान इन दलों के मन्सूबे को समझ चुका है और नए विकल्प के तौर पर एआईएमआईएम पर वि·ाास जता रहा है। उक्त बातें एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने शहर के हिन्दी भवन में हो रहे आम कार्यकर्ता बैठक में कही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार नाकाम हो चुकी है। योगी सरकार में शहरों की हालात नहीं बल्कि शहरों का नाम बदला जा रहा है। समस्याएं जस की तस हैं। मुख्य विपक्षी दल सरकार को आइना दिखाने के बजाए ट्विटर पर आंदोलन कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि अपने आपको धर्मनिरपेक्ष पार्टी का दावा करने वाले दल बीजेपी को रोकने का दावा करते हैं जब कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा व कांग्रेस की नाकामी की वजह से आज बीजेपी सत्ता में है। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर जनपद की तीन सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी। जिसके लिए बूथ लेवल पर संगठन का कार्य आखिरी चरण में है। उन्होंने कहा कि पार्टी जनपद में विकास एवं पर्यटन से जोड़ने तथा शिक्षा, स्वास्थ्य,सुरक्षा और सम्मान के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। सम्मेलन को पूर्वांचल अध्यक्ष इसरार अहमद, नायाब एडवोकेट, मुख्य महासचिव जावेद सिद्दीकी,महासचिव दिलराज बाबू एडवोकेट, शाहनेयाज अहमद,शफीउद्दीन सिद्दीकी,फुरकान अहमद,जिला सचिव अमलेश राजभर,अरशद खान, अरुण कुमार नागर, इरशाद आलम, मोहन लाल, राजेंद्र प्रसाद,नसीम अहमद,शाहआलम,नौशाद अहमद,शाहजादे अंसारी,समद खान,कामरान अहमद ने संबोधित किया। इस अवसर पर अयाज़ अहमद, पैगाम अंसारी, ऐहसान खान,शहाबुद्दीन खान,अकरम,मिर्ज़ा शानू,अतीक उर्फ भोनू, तौसीफ अंसारी,आसिफ शेख,मिजऱ्ा शानू,मोहम्मद अकरम,राशिद,जि़करी खान,आफताब आलम उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mI1YHk
from NayaSabera.com
0 Comments