नया सबेरा नेटवर्क
दूरबीन विधि से प्रत्यारोपण होने से तीन दिन में मरीज लगता है चलने
जौनपुर। अब बड़े शहरों की तरह जौनपुर जनपद में भी आर्थो के क्षेत्र में सुविधाएं मरीजों को मिलने लगी हैं। चाहे घुटने का प्रत्यारोपण हो या कूल्हे का रिप्लेसमंेट हो उसका इलाज अब जनपद में मिलने लगा है। ऐसे ही हाल ही में नगर के मछलीशहर पड़ाव के समीप ईदगाह के सामने स्थित एसआर हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर में आर्थोपेडिक सर्जन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.अभय प्रताप सिंह ने दूरबीन विधि से घुटने का प्रत्यारोपण किया तथा दोनों घूटने का लीगामेंट किया। इस विधि में बिना चीरफाड़ के घुटने का प्रत्यारोपण दूरबीन विधि से किया जाता है। दूरबीन विधि से होने के कारण मरीज तीन चार दिन में पूरी तरह से ठीक होकर चलने लगता है। इस संबंध में जब जानकारी के लिए डा. अभय प्रताप सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि 58 वर्षीय अजीत सिंह के दोनों घुटने क ा प्रत्यारोपण किया गया। 36 वर्षीय अजीत कुमार यादव का घुटने का प्रत्यारोपण दूरबीन विधि से किया गया। बड़े शहरों में यही ऑपरेशन काफी खर्चीले होते हैं लेकिन डाक्टर अभय प्रताप सिंह ने जनपद से लगाव होने के कारण दूर दराज से आये मरीजों का काफी सस्ते में ऑपरेशन एवं इलाज कर रहे हैं। इसका उनके मृदुलभाषी व्यवहार का भी भरपूर लाभ मिल रहा है। दूर दराज से आये मरीज इलाज कराने के बाद काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BkeAZi
from NayaSabera.com
0 Comments